मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol News: धनपुरी में चल रही बॉलीवुड फिल्म की सूटिंग, दर्शकों की लगी भीड़

Shahdol News: शहडोल। इन दिनों धनपुरी नगर मे प्रोडक्शन ब्राइट बीम मीडिया के बैनर तले हिंदी बॉलीवुड फ़िल्म की सूटिंग धनपुरी ओ सी एम मे चल रही प्रोडक्शन ब्राइट बीम मीडिया के बैनर तले बनने वाली बॉलीवुड फ़िल्म जो की...
09:34 PM Mar 20, 2025 IST | Pushpendra

Shahdol News: शहडोल। इन दिनों धनपुरी नगर मे प्रोडक्शन ब्राइट बीम मीडिया के बैनर तले हिंदी बॉलीवुड फ़िल्म की सूटिंग धनपुरी ओ सी एम मे चल रही प्रोडक्शन ब्राइट बीम मीडिया के बैनर तले बनने वाली बॉलीवुड फ़िल्म जो की बैगा आदिवासियों के जीवन क़ो दर्शता है। डायरेक्टर आरएन सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन मे फिल्म के एक एक सीन पर गंभीर विचार विमर्श करने के बाद ही सूटिंग यूनिट पहुंचती है। आपको बता दें कि यह एक प्रेम कथा पर आधारित फ़िल्म है, जिसमें लव स्टोरी और गानों को विभिन्न लोकेशन पर शूट किया जा रहा है।

काफी है दर्शकों की भीड़

मुंबई से आईं टीम को देखने के लिए काफी तादाद मे दर्शकों की भीड़ जमा रहती है। आपको बता दें कि बैगा जनजाति की जीवन शैली में अब पहले की तुलना में आजादी के बाद से काफी बदलाव हुए। इस समुदाय के युवा अब आपको मोबाइल पर बातें करते और डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आए। उन पर आधुनिक परिवेश का असर पड़ रहा है। आदिवासियों पर फ़िल्में बनाने में दिलचस्पी रखने वाले डायरेक्टर का यह कहना है कि मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बैग आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और समाज मे फैली कुंठा से ग्रसित एक बूढ़े व्यक्ति की प्रेम कथा पर आधारित है।

शहडोल धनपुरी के लिए यह दोहरी ख़ुशी की बात है। इस फ़िल्म की सूटिंग एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के धनपुरी ओसीएम पूरी प्रोडक्शन टीम सूटिंग मे व्यस्त है। वहीं, स्थनीय लोगो को इस फ़िल्म मे कई अहम् रोल भी दिए गए, जिससे उनकी अच्छी इनकम हो रही है। इस फिल्म को लेकर धनपुरी नगर मे कौतुहाल का विषय है और लोगों को एक नया अनुभव महसूस हो रहा है। मुंबई से आए फिल्म निर्माता तारिक भाई ने बताया कि इस फिल्म मे अभी बहुत गोपनीयता रखी गई।

मेकअप आर्टिस्ट मे हैँ अपार संभवनाएं

बता दें कि यह सारे मेकअप आर्टिस्ट मुंबई और कुछ दुबई से आए हुए हैं, जो कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। जब मेकअप आर्टिस्ट तबरेज खान से चर्चा की तो उन्होंने बताया। इसके पूर्व भी उन्होंने कई हिंदी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई। तबरेज ने बताया कि हेयर डिजाइनर मेकअप आर्टिस्ट में बहुत बड़ा कैरियर की संभावना है। यहां के युवा चाहें तो मेकअप डिजाइनिंग व हेयर स्टाइल डिजाइनर का कोर्स करके अपना भविष्य बना सकते हैं। तबरेज ने बताया कि शहडोल जिला हमारा पहली बार आना हुआ है। यदि यहां के युवाओं की इस क्षेत्र में रुचि है तो मैं हर संभव मदद करने को तैयार हूं।

मध्यप्रदेश शासन से मिल रहा भरपूर सहयोग 

मुंबई से आए डायरेक्टर ने बताया कि शहडोल संभाग हमारे लिए नई जगह थी। हमें यहां पर आने में कोई दिक्कत तो नहीं हुई पर यह लग रहा था कि यहां पर पहली बार फिल्म की शूटिंग हो रही है। लोग यहां पर हमें कॉपरेट करेंगे या नहीं। लेकिन, प्रशासन ने हमारा पूरा सहयोग किया। मैं अनूपपुर कलेक्टर, शहडोल कलेक्टर, जी एम सोहागपुर क्षेत्र व पुलिस के आला अधिकारियों के सहयोग के लिए अपनी पूरी टीम की ओर से धन्यवाद दूंगा।

(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur High Court News: हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, कहा- लोकसेवकों के वेतन की जानकारी गोपनीय नहीं

MP Budget Highlights: बजट में बिना टैक्स बढ़ाए, 3 लाख नई नौकरियां और कई नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान, जानिए सब कुछ

Tags :
Bollywood film shootingentertainment newsFilm shooting in DhanpuriMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShahdol Newsshahdol news in hindiTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article