मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol News: काम खत्म कर होटल से घर निकले युवक का 4 दिन बाद कुएं में मिला शव

Shahdol News: एक युवक का शव कुएं में मिलने से परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। लापता युवक का कुएं में शव मिलने के बाद परिजनों में आक्रोश है।
08:13 PM Dec 25, 2024 IST | MP First

Shahdol News: शहडोल। जिले से एक युवक का शव कुए में मिलने से परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। चार दिनों से घर से लापता युवक का कुएं में शव मिलने के बाद परिजनों में आक्रोश है। ग्रामीणों के साथ परिजन शहडोल-रीवा मार्ग पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों का कहना कि युवक की हत्या कर उसकी लाश कुए में डाल दी गई। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को समझाइश देकर जाम हटाने की कोशिश की जा रही है। पिछले 2 घंटे से शहडोल-रीवा मार्ग पूरी तरह से बाधित है। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के घोरसा गांव की है।

कुएं में मिला शव

जानकारी के अनुसार अनुज अगरिया पिता दीनदयाल (24) निवासी घोरसा (Shahdol News) की लाश गांव के कुएं में बुधवार की दोपहर मिली। युवक की जहां लाश मिली है, वह कुआं मृतक के घर से 1 किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस ने बताया कि अनुज अगरिया ब्यौहारी के एक होटल में काम करता था और 21 दिसंबर की शाम तकरीबन 7:00 बजे वह होटल से काम खत्म कर पत्नी से फोन पर बात कर घर के लिए निकला था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा।

होटल से घर का कहकर निकला था

मृतक अनुज की पत्नी ने पुलिस को बताया कि 21 दिसंबर की शाम 7:00 बजे अनुज ने उससे फोन कर बताया कि मेरा काम होटल में खत्म हो गया है और मैं घर के लिए निकल रहा हूं। कुछ देर के अंदर ही घर पहुंच जाऊंगा। वह घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद अगले दिन परिजनों ने अनुज के लापता होने की शिकायत ब्यौहारी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले पर युवक की तलाश शुरू कर दी।

मृतक के घर से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रास्ते के कुएं में युवक का शव बुधवार की दोपहर मिला। बताया गया कि कुएं से काफी बदबू आ रही थी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने कुएं में देखा तो एक शव पानी में तैरता दिखाई दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकला गया तो उसकी पहचान अनुज अगरिया के रूप में हुई। इसके बाद गांव में इसकी जानकारी फैल गई परिजन मौके पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

शहडोल-रीवा मार्ग 2 घंटे से बंद

परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। लोगों का कहना कि युवक घर से चार दिनों से लापता (Shahdol News) था। होटल से वह काम कर घर के लिए निकला था लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों के साथ ग्रामीण इकट्ठा हो गए और शहडोल-रीवा मार्ग पर खड़े होकर सड़क जाम कर दिया। 2 घंटे से शहडोल-रीवा मार्ग पूरी तरीके से बाधित है।

सड़क जाम होने की जानकारी लगते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। लोग मानने को तैयार नहीं परिजनों ने कुछ संदेहियो के नाम भी पुलिस को बताए हैं। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि घोरसा गांव के लोग मेन रोड शहडोल-रीवा मार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। चार दिन से लापता युवक का शव मिलने के बाद यह विरोध लोगों के द्वारा किया जा रहा है हम अपनी टीम के साथ मौके पर हैं और लोगों से बातचीत की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Ken Betwa Nadi Pariyojana: नदी जोड़ो परियोजना का पहला कदम, आज केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट का उद्घाटन

ये भी पढ़ें: Atal Bihari Vajpayee: अटल जी का व्यक्तित्व ऐसा कि ग्वालियर में लोगों ने बनवा दिया उनका मंदिर, यहां के लड्डू थे काफी पसंद

Tags :
body found in a well after four daysByauhari Police StationCrime NewsHindi NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShahdol NewsShahdol-Rewa RoadTop NewsTrending NewsViral PostYouth missing for four daysएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article