मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol News: तड़प रहे घायलों को एसपी ने पहुंचवाया अस्पताल, गोली कांड का जायजा लेकर लौट रहे थे अधिकारी

Shahdol News: शहडोल। मामला केशवाही चौकी तिराहे का है। गोली कांड मामले पर घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस कप्तान मुख्यालय वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना देख पुलिस कप्तान ने...
10:18 PM Mar 09, 2025 IST | Pushpendra

Shahdol News: शहडोल। मामला केशवाही चौकी तिराहे का है। गोली कांड मामले पर घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस कप्तान मुख्यालय वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में दो बाईकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना देख पुलिस कप्तान ने अपने वाहन को रुकवाया और घायलों के पास वाहन से उतरकर एसपी पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। जिसका वीडियो सामने आया। इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक की लोग प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।

जायजा लेकर वापस लेने लौट रहे थे एसपी

बुढार थाना क्षेत्र के चौकी केशवाही में व्यापारियों पर चली गोली मामले पर पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे थे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद एसपी मुख्यालय के लिए रवाना हुए। तभी चौकी तिराहे में दो बाइक आमने-सामने भिड़ गईं। इसमें दो (Shahdol News) लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सड़क पर घायलों को पड़ा देख पुलिस अधीक्षक ने अपने वाहन को रुकवाया और घायलों को अस्पताल भिजवाने के लिए उन्होंने केशवाही चौकी के वाहन को मौके पर बुलवाया और तत्काल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

एक की मौत, दूसरा घायल

हालांकि, इस घटना में बाइक सवार युवक दिनेश यादव की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, तो दूसरे बाइक में सवार गणेश नामदेव गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने बताया कि दिनेश यादव के सर में गंभीर चोट पहुंची थी। इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। गणेश का इलाज जारी है। इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक की ग्रामीण काफी तारीफ कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज होने से हादसा हुआ था।

(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें

ICC Champions Trophy: पाकिस्तान को हराने के लिए किया महाकाल का रुद्राभिषेक

Champions Trophy: भारत को लगा बड़ा झटका, चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह

Tags :
Budhar police stationMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsRoad AccidentShahdol Newsshahdol news in hindiSP helpedSP took the injured to the hospitalSuperintendent of Police Ram Ji ShrivastavaTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article