Shahdol News: अज्ञात जीव चूस रहा जानवरों का खून, रहस्य बनी पशुओं की मौत से लोगों में डर का माहौल!
Shahdol News: शहडोल। अज्ञात जंगली जानवर ने बकरा-बकरियों को अपना शिकार बनाकर उन्हें मारकर उन बकरा-बकरियों का खून पीकर चला गया। यह जानवर कौन सा है, कैसा दिखता है, यह किसी को पता नहीं। पशुपालकों में दहशत का माहौल है। मामले की खबर वन विभाग को दी गई है। वन विभाग का मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रहा है।
आठ जानवरों को उतारा मौत के घाट
जिले के कोयलांचल क्षेत्र में एक बार फिर खून के प्यासे जंगली जानवरों ने दस्तक देकर आठ बकरा-बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से पशु मालिक काफी डरे सहमे हुए हैं। क्योंकि, दो वर्ष पूर्व इसी तरह अज्ञात जंगली जानवर के द्वारा धनपुरी में पखवाड़ा भर के भीतर करीब 25 से 30 बकरा -बकरियों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस बार ऐसी घटना की शुरुआत जिले के बुढार में हुई है।
शरीर से खून गायब
सुबह जब घर के लोग बाड़ा गये तो देखा कि सारे बकरे-बकरियां मरे हुए जमीं पर पड़े हुए हैं। मृत मवेशियों के शरीर में हमले के कारण कुछ खून निकला हुआ दिखाई दे रहा था। लेकिन किसी भी मृत मवेशी के शरीर से मांश नोचने जैसा कोई निशान नहीं था। देखने पर ऐसा आभास हो रहा है कि हमला करने वाले जंगली जानवर ने केवल इन बकरे बकरियों का खून चूसकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है।
पशु मालिकों में चिंता
आखिर वह कौन सा जानवर है ,इस बात का पता अब तक नहीं चल सका है? ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह बिघवा अथवा जंगली बिलार हो सकता है। इस घटना के बाद से बुढार समेत पूरे कोयलांचल में एक बार फिर पशु मालिक चिंता में आ गए। सभी को यही डर सताने लगा है कि कहीं पिछले बार की तरह हर रात वह जंगली जानवर फिर से हमारे बकरे-बकरियों को मारने न आने लगे। घटना की जानकारी वन विभाग के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग को भी पशु मालिक द्वारा दे दी गई।
बता दें कि दो साल पहले अज्ञात जंगली जानवर ने बकरीद के त्यौहार से पूर्व करीब 15 दिन के भीतर अलग-अलग घरों के आंगन व बाड़ियों में बंधे 25 से 30 बकरे-बकरियों का खून पीकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया था। इससे पशु मालिकों को लाखो रुपए का नुकसान हुआ था। इस मामले में जब बुढार रेंजर सलीम खान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमे जानकारी मिली है। प्रथम दृष्टया किसी जानवर के दांत के निशान मृत मवेशियों के शरीर पर दिखाई दे रहे हैं। टीम सर्चिंग कर रही है वह जंगली जानवर कौन सा है, जल्द पता लगा लिया जाएगा।
(शहडोल से इमरान खान की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: