मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shahdol Road Accident: ट्रक चालक ने यात्री बस को मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला

विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रही यात्री बस को टक्कर मार दी। टक्कर से बस अनियंत्रित होकर रेलवे पुल से नीचे गिरते गिरते बची, इस दौरान बस में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।
08:50 PM Mar 21, 2025 IST | Sunil Sharma

Shahdol Road Accident: शहडोल। शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यहां रेलवे पुल के पास नशे में धुत्त ट्रक चालक ने यात्री बस को ठोकर मार दी। पक्षीराज कंपनी की यह बस रीवा से शहडोल होते हुए बुढार धनपुरी जा रही थी। इस हादसे में बस रेलवे पुल से नीचे गिरने से बच गई, लेकिन यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना के बाद रेलवे पुल पर वाहनों का लंबा जाम लग गया और रस्ता बड़ी देर तक बाधित रहा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

टक्कर के बाद रेलवे पुल से नीचे गिरते-गिरते बची बस

जिले के बुढार थाना क्षेत्र के रेलवे पुल के पास इस वक्त अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक सामने से आ रही यात्री बस को टक्कर मार दी। टक्कर से बस अनियंत्रित होकर रेलवे पुल से नीचे गिरते गिरते बची, इस दौरान बस में सवार यात्रियों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। घटना के बाद अज्ञात ट्रक चालक व बस चालक के बीच भिड़ंत को लेकर विवाद की स्थित निर्मित हो गई। इस दौरान रेलवे पुल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। काफी देर तक रेलवे पुल के पास जाम लगा रहा।

नशे में सवार होकर चला रहा था ट्रक

प्राप्त जानकारी के अनुसार पक्षीराज कंपनी की यात्री बस क्रमांक MP -18-P-0927 रीवा से शहडोल होते हुए बुढार धनपुरी की ओर जा रही थी। तभी बुढार थाना क्षेत्र से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे पुल के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक चालक शराब के नशे में धुत्त था और आबादी वाले क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक चला रहा था। इस मामले में बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल ने बताया कि एक अज्ञात ट्रक द्वारा तेज रफ्तार से ट्रक चलाने और बस को टक्कर (Shahdol Road Accident) मारने के कारण जाम किस स्थित निर्मित होने की सूचना मिली थी। तुरंत मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया हालांकि ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। उसकी तलाश कर उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।

(शहडोल से इरफान खान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Accident News: तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी को मारी टक्कर, नानी की मौत और नातिन घायल

MP Aaj Ka Mausam: अचानक मौसम ने बदली करवट, बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, इन फसलों को हुआ नुकसान

जीतू पटवारी का बड़ा आरोप: MP में विधायकों को उनकी निधि के लिए देना पड़ता है 30 से 40% कमीशन, विश्वास सारंग ने किया पलटवार

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Road AccidentRoad Accidentshahdol accidentShahdol Road Accidentएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article