मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Haji Shahzad Ali: छतरपुर पथराव कांड के मुख्य आरोपी शहजाद अली पर 10 हजार का इनाम घोषित, पुलिस छापेमारी में जुटी

Haji Shahzad Ali: छतरपुर। छतरपुर के कोतवाली थाने में हुए पत्थरबाजी कांड के बाद अब लगातार पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में छतरपुर एसपी अगम जैन ने पत्थरबाजी कांड के मुख्य...
08:13 PM Aug 26, 2024 IST | Himanshu Agarwal
featuredImage featuredImage

Haji Shahzad Ali: छतरपुर। छतरपुर के कोतवाली थाने में हुए पत्थरबाजी कांड के बाद अब लगातार पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में छतरपुर एसपी अगम जैन ने पत्थरबाजी कांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद (Haji Shahzad Ali) सहित सभी फरार आरोपियों के विरुद्ध दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही अन्य आरोपियों के बारे में अधिक जानकारी जुटाकर उनकी प्रोपर्टी भी बुलडोजर से नष्ट करने सहित अन्य कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस को तलाशी में मिली तलवारें

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीआर पर आए दो आरोपियों के घर की तलाशी ली गई। एक आरोपी नाजिम चौधरी के घर में तलाशी के दौरान पुलिस को दो तलवारें मिली हैं तथा दूसरे आरोपी इरफान चिश्ती के घर से पुलिस ने डीबीआर जप्त किया है। आरोपियों की पीआर खत्म हो गई है। इसके साथ अभी तक कुल 36 आरोपियों को जिला जेल भेज दिया गया है। एसपी अगम जैन ने पथराव में शामिल 6 अन्य आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए प्रस्ताव डीएम पार्थ जैसवाल के पास भेजा है।

सूत्रों ने बताया कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ही यह कार्यवाही की जा रही है। सिटी कोतवाली पर पथराव के बाद से ही पुलिस मुख्यालय और सागर आईजी के द्वारा करीब 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।

मुख्य आरोपी शहजाद अली के खिलाफ सर्कुलर नोटिस जारी

छतरपुर सिटी कोतवाली पर पथराव कांड का मुख्य आरोपी शहजाद अली (Haji Shahzad Ali) अभी तक फरार है। उसे विदेश भागने से रोकने के लिए पुलिस ने उसके खिलाफ सर्कुलर नोटिस जारी किया है। उसे पकड़ने के लिए उसके सभी संभावित अड्डों पर भी पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने करीब दस करोड़ रुपए से बनी उसकी कोठी को भी बुलडोजर चला कर नष्ट कर दिया था। उसके अन्य संपर्कों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Stone Pelting At Police Station: चिट्ठी लिख कर उपद्रव के लिए बुलाई थी हजारों की भीड़, थाने पर पथराव किया तो घरों पर चले बुलडोजर

Haji Shahzad Ali: कभी फुटपाथ पर कपड़े बेचता था शहजाद अली, BJP नेता पर गोली चलाकर पाई अटेंशन

छतरपुर में शहजाद की हवेली जमींदोज करने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, मोहन सरकार को दी ये चेतावनी

Tags :
Chhatarpur Newschhatarpur news in hindiCrime Newshaji shahzad aliMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMuslim CommunityProtest WarningRamgiri Maharajshahzad aliStone Pelting At Police StationUma Bharatiएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें