मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shajapur Crime News: शाजापुर में खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल, एक ही समुदाय के 2 पक्षों में बवाल

Shajapur Crime News शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक ही समुदाय के 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष के चलते क्षेत्र में गहमा-गहमी (stone pelting and firing in Shajapur) का माहौल है। इस खूनी संघर्ष में एक...
09:47 AM Sep 26, 2024 IST | MP First

Shajapur Crime News शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक ही समुदाय के 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष के चलते क्षेत्र में गहमा-गहमी (stone pelting and firing in Shajapur) का माहौल है। इस खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शाजापुर में खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत

शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार ( 25 सितंबर)  देर रात को एक ही समुदाय के 2 पक्षों में हुए विवाद के बाद मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया। 2 पक्षों के विवाद के बाद एक पक्ष की ओर से बीजेपी ने सदस्यता अभियान के दौरान मारपीट का आरोप लगाकर एक व्यक्ति पर मक्सी थाने में मामला (Shajapur Crime News) दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही मक्सी में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी के साथ-साथ फायरिंग में एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

शाजापुर में 2 पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इंदौर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश में जुटी है।

खूनी संघर्ष में घायलों की पहचान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस खूनी संघर्ष में जो लोग घायल हुए उनकी भी पहचान कर ली गई है। खूनी संघर्ष में इकबाल खां 45 वर्ष एवं जुनैद खां गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इन्दौर रेफर किया गया है। इसके अलावा अमजद पिता अजीत खां, अर्जान पिता आरिफ 14 वर्ष, जुनेद खा पिता शाबीर खा 45 वर्ष, इकबाल  खां  पिता मुस्तफिर 48 वर्ष, अमजद पिता अजीत खा 40 वर्ष, अहुजर पिता शाबीर 24 वर्ष, अल्ताफ पिता शाजिद 26 वर्ष शामिल हैं।

पत्थरबाजी में मक्सी नगर परिषद अध्यक्ष घायल

बता दें कि, मक्सी में हुई इस पत्थरबाजी (stone pelting and firing in Shajapur) में मक्सी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटेल भी घायल हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में भारी संख्या में मक्सी में पुलिस बल तैनात किया गया है। शाजापुर के जिला अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: Student Death Revealed: 10वीं कक्षा की छात्र की मौत का खुलासा, कोचिंग के छात्र ने भद्दे कमेंट की वजह से की थी हत्या

ये भी पढ़ें: Gwalior Murder News: भाई, भाभी और भतीजे का शव देखते ही बहन की निकली चीख, ट्रिपल मर्डर की मिस्ट्री में उलझी पुलिस

Tags :
Chhatarpur land DisputeClash in ShajapurCrime in ShajapurDispute in SajapurShajapur Crime Newsstone pelting and firing in Shajapurstone pelting in Shajapur

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article