Shajapur News: परीक्षा के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला, एक छात्र की हालत गंभीर
Shajapur News: शाजापुर। शुजालपुर सब डिविजन की कालापीपल तहसील मुख्यालय पर आज कक्षा 5 और 8वीं की परीक्षा के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। 3 परीक्षार्थी को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से 1 परीक्षार्थी भर्ती है। 1 शिक्षक भी भर्ती कराया गया है। घटना स्कूल के बाहर हुई। स्कूल प्रबंधक ने बताया उनके स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां कुल 448 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं।
मधुमक्खियों का हुआ हमला
आज कक्षा 5वीं और 8वीं दोनों का गणित विषय का प्रश्न पत्र है। यहां पहले ही परीक्षा को देखते हुए मधुमक्खी का छत्ता हटवाया गया था, जो दोबारा आकर लग गया। संभवतः यहां किसी की शरारत के बाद मधुमक्खी उड़कर आक्रमक हुईं। कालापीपल विकासखंड शिक्षा अधिकारी कमल शर्मा ने बताया 1.50 बजे मधुमक्खी का छत्ता उड़ने से शारदा विद्या मंदिर कालापीपल के 8वीं के परीक्षार्थी अजय पिता दुर्गा प्रसाद, निवासी ग्राम गुनपीपली को ज्यादा जगह काटने से उसे अधिक तकलीफ होते देख निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है।
बच्चा हुआ घायल
घायल को ड्रिप लगाई जा रही है। घायल शिक्षक संतोष मालवीय केंद्र के बाहर तैनात थे। उन्हें भी कई जगह डंक लगने से अस्पताल मे इलाज दिया जा रहा है। इस परीक्षा केंद्र के प्रभारी शिक्षक राजमल ने बताया करीब 8 से 10 बच्चों को मधुमक्खी ने काटा है। सभी अलग-अलग संस्था के हैं। परीक्षा केंद्र से संस्था के दो शिक्षक ही एक बच्चे अजय को अस्पताल बाइक से ले गए थे। एक बच्चे को छोड़कर बाकी सब परीक्षा दे रहे हैं।
कालापीपल विकासखंड में कक्षा 5 व 8 के लिए कुल 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर यशवंत परमार के अनुसार कुल 3 बच्चे मधुमक्खी का ढंक लगने के बाद इलाज के लिए आए थे। दो को सामान्य इलाज के बाद वापस भेजा गया, जबकि एक बच्चे को अन्यत्र इलाज के लिए ले जाने परामर्श दिया था। बीआरसी अशोक उपलावदिया भी घायल बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे।
(शाजापुर से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को सेहरा सजेगा, बारात में झूमेंगे श्रद्धालु भक्त
ये भी पढ़ें: Jageshwar Nath Dham: जागेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारियां हुई शुरू, भगवान को चढ़ाई हल्दी