मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shajapur News: नए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र का सीएम ने किया उद्घाटन, पार्वती-चंबल-कालीसिंध को भी जोड़ा जाएगा

Shajapur News: शाजापुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिला अस्पताल में 20 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित 100 बेड के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्हें लाडली बहनों ने रक्षा सूत्र...
05:19 PM Aug 04, 2024 IST | MP First

Shajapur News: शाजापुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिला अस्पताल में 20 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित 100 बेड के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्हें लाडली बहनों ने रक्षा सूत्र भेंट किया एवं सीएम ने लाडली बहनों को 1500 रुपए की राशि भेंट की। कार्यक्रम में मंच पर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक कालापीपल घनश्याम चंद्रवंशी, विधायक अरुण भीमावद सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

सीएम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी मैं शाजापुर आता हूं, बारिश होती है। शाजापुर और मेरा ऐसा संयोग है। इन्द्र देवता की कृपा हम पर बनी रहती है। सीएम ने कहा कि नवनिर्मित अस्पताल में मातृ और शिशु के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। सोनोग्राफी सहित अन्य जांचों के लिए पर्याप्त व्यवस्था होगी। सर्व सुविधायुक्त दो बड़े ऑपरेशन थिएटर होंगे। जांच की नई मशीनें, एसडीयू, एसएनसीयू, पीआईसीयू, एनआरसी कक्ष भी रहेंगे। भर्ती वार्ड में ऑक्सीजन लाइन और जरूरी जांच मशीन उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा मरीज के परिजनों के लिए सुविधायुक्त प्रतीक्षालय भी रहेगा।

मक्सी को तहसील बनाने, पार्वती-चंबल-काली सिंध नदियों को जोड़ने की भी बात कही

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मक्सी को तहसील बनाने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि नर्मदा का पानी भी शाजापुर को मिलेगा। शाजापुर (Shajapur News) में किसानों को 24 घंटे पानी और बिजली दी जाएगी। 20 वर्ष पुरानी पार्वती-चंबल - कालीसिंध नदी को मध्यप्रदेश और राजस्थान से जोड़ने की योजना पर काम शुरू हो गया है। इस योजना से मध्यप्रदेश के 13 जिलों को लाभ मिलेगा, जिसमें शाजापुर भी शामिल हैं। पूरे देशभर में शाजापुर के प्याज प्रसिद्ध है, जिले में शीघ्र ही फ्रुड प्रोसेसिंग यूनिट को शुरू किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति अब कुलगुरू कहलाएंगे। सीएम ने राहुल पर भी तंज कसा और कहा भईया आने वाला नहीं है। लाडली बहनों के आशीर्वाद से फिर मोदी सरकार आएगी। बहनों को राशि देने पर विरोधियों के पेट दुख रहे हैं।

सागर जिले की घटना पर भी जताया दुख

सीएम मोहन यादव ने मीडिया से कहा कि एक दुःखद घटना सागर जिले में हुई है, जहां निजी भवन के पास खेल रहे बच्चे खेल रहे थे। बच्चों के दबने की सूचना मुझे मिली है। तत्काल बचाव कार्य के आदेश दिए गए हैं। हमारे मंत्री और विधायक घटनास्थल पर मौजूद हैं। राहत कार्य के बाद प्रदेश में मौजूद ऐसे सभी भवनों पर सरकार कार्रवाई करेगी। सभी मृतकों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस तरह की घटना न हो इसके लिए जर्जर भवनों की समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

CM Mohan Yadav ने किया राजस्व महा अभियान 2.0 का Digital शुभारंभ

CM Mohan Yadav: सैम पित्रोदा दोबारा बने ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष, सीएम मोहन यादव ने कहा- चुनाव के बाद असली चरित्र दिखाती है कांग्रेस

Tags :
CM Mohan yadavLadli BahnaLadli Bahna Yojanamohan yadavMP CM Mohan YadavMP Govt SchemeMP Govt schemesMP inaugurates hospitalMP newsMP News in Hindi
Next Article