Dhirendra Shastri Bhai Shaligram Video: शालिग्राम ने भाई धीरेंद्र शास्त्री से तोड़ा नाता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Dhirendra Shastri Brother Shaligram Video: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के एक वीडियों ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी।
dhirendra shastri bhai shaligram video  शालिग्राम ने भाई धीरेंद्र शास्त्री से तोड़ा नाता  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Dhirendra Shastri Brother Shaligram Video: छतरपुर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के भाई शालिग्राम गर्ग के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर सनसनी फैला दी। शालिग्राम गर्ग ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से वह सभी तरह के रिश्ते का त्याग करते हैं।

बाबा बागेश्वर से तोड़ा रिश्ता

वीडियो में शालिग्राम कह रहा है कि इसकी सूचना उन्होंने लिखित में डिस्ट्रिक कोर्ट में भी दी है। वीडियो में शालिग्राम कहता हुआ दिख रहा है कि उसके कारण बागेश्वर धाम, महाराज जी और सनातनी हिंदुओं की की जो छवि धूमिल हुई है, उसे लेकर हम पूज्य बालाजी सरकार महाराज जी से क्षमा मांगते हैं। लेकिन, आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से ना जोड़ा जाए। क्योंकि, उनसे आज से ही हमने अपने पारिवारिक रिश्ते हमेशा के लिए खत्म कर दिए।

फैमिली कोर्ट में दी अर्जी

शालिग्राम ने कहा कि आज से बाबा बागेश्वर से हमारा कोई भी रिश्ता या संबंध नहीं है। इसकी जानकारी अपने जिला के फैमिली कोर्ट में भी दे दी। हमारे किसी भी विषय को धाम से या महाराज जी से न जोड़ें। बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग हमेशा अपनी हरकतों के चलते विवादों में बना रहता है और कई बार वह अदालत के चक्कर भी काट कर आया है। शालिग्राम पर मारपीट के कई केस थाने में दर्ज हैं। इस बात को लेकर बाबा बागेश्वर ने भी अपने भाई की हरकतों के चलते उससे दूरी बनाने की बात कही थी। फिलहाल, इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है।

ये भी पढ़ें: MP CM Cabinet: मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, उज्जैन-सिंहस्थ 2028 के लिए दिए 2300 करोड़

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का सख्त आदेश- एक माह के भीतर हटाएं भोपाल यूनियन कार्बाइड परिसर का जहरीला कचरा, वरना...

Tags :

.