मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dhirendra Shastri Bhai Shaligram Video: शालिग्राम ने भाई धीरेंद्र शास्त्री से तोड़ा नाता, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Dhirendra Shastri Brother Shaligram Video: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के एक वीडियों ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी।
10:34 PM Dec 09, 2024 IST | Himanshu Agarwal
featuredImage featuredImage

Dhirendra Shastri Brother Shaligram Video: छतरपुर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज के भाई शालिग्राम गर्ग के द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर सनसनी फैला दी। शालिग्राम गर्ग ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि बागेश्वर धाम और पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से वह सभी तरह के रिश्ते का त्याग करते हैं।

बाबा बागेश्वर से तोड़ा रिश्ता

वीडियो में शालिग्राम कह रहा है कि इसकी सूचना उन्होंने लिखित में डिस्ट्रिक कोर्ट में भी दी है। वीडियो में शालिग्राम कहता हुआ दिख रहा है कि उसके कारण बागेश्वर धाम, महाराज जी और सनातनी हिंदुओं की की जो छवि धूमिल हुई है, उसे लेकर हम पूज्य बालाजी सरकार महाराज जी से क्षमा मांगते हैं। लेकिन, आज से हमें या हमारे किसी भी विषय को बागेश्वर धाम और बागेश्वर वाले महाराज जी से ना जोड़ा जाए। क्योंकि, उनसे आज से ही हमने अपने पारिवारिक रिश्ते हमेशा के लिए खत्म कर दिए।

फैमिली कोर्ट में दी अर्जी

शालिग्राम ने कहा कि आज से बाबा बागेश्वर से हमारा कोई भी रिश्ता या संबंध नहीं है। इसकी जानकारी अपने जिला के फैमिली कोर्ट में भी दे दी। हमारे किसी भी विषय को धाम से या महाराज जी से न जोड़ें। बता दें कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग हमेशा अपनी हरकतों के चलते विवादों में बना रहता है और कई बार वह अदालत के चक्कर भी काट कर आया है। शालिग्राम पर मारपीट के कई केस थाने में दर्ज हैं। इस बात को लेकर बाबा बागेश्वर ने भी अपने भाई की हरकतों के चलते उससे दूरी बनाने की बात कही थी। फिलहाल, इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है।

ये भी पढ़ें: MP CM Cabinet: मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले, उज्जैन-सिंहस्थ 2028 के लिए दिए 2300 करोड़

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट का सख्त आदेश- एक माह के भीतर हटाएं भोपाल यूनियन कार्बाइड परिसर का जहरीला कचरा, वरना...

Tags :
Bageshwar BabaBAGESHWAR BABA BROTHER SHALIGRAMBageshwar Baba Dhirendra ShastriBageshwar DhamChhatarpur Hindi SamacharChhatarpur Newschhatarpur news in hindiDhirendra Krishna ShastriDhirendra ShastriDhirendra Shastri Brother Shaligram VideoLatest Chhatarpur News in HindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Update NewsNews Updaterelationship between dhirendra shastri and shaligramShaligram broke relationship with Dhirendra ShastriSHALIGRAM BROKE TIES BAGESHWAR BABAShaligram GargSHALIGRAM GARG ENDED RELATIONSHIPSHALIGRAM GARG ENDED RELATIONSHIP WITH DHIRENDRA SHASTRISHALIGRAM GARG VIDEOTrending NewsVideo viralViral NewsViral Postएमपी न्यूज़एमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़छतरपुर न्यूजछतरपुर समाचारधीरेंद्र कृष्ण शास्त्रीधीरेंद्र शास्त्रीधीरेंद्र शास्त्री और शालिग्राम में रिश्ता खत्मधीरेंद्र शास्त्री से शालिग्राम ने तोड़ा रिश्ताबागेश्वर धामबागेश्वर बाबामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजशालिग्राम गर्ग

ट्रेंडिंग खबरें