मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cow As National Animal: गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने के लिए शंकराचार्य करेंगे आंदोलन

Cow As National Animal: भोपाल। गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। यह आंदोलन ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के नेतृत्व में चलाया जाएगा। आंदोलन से जुड़ी जानकारी देने के लिए ज्योतिष पीठ से...
09:12 PM Sep 18, 2024 IST | Saraswati Chander

Cow As National Animal: भोपाल। गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिलाने के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। यह आंदोलन ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के नेतृत्व में चलाया जाएगा। आंदोलन से जुड़ी जानकारी देने के लिए ज्योतिष पीठ से मुकुंदानंद महाराज राजधानी भोपाल पहुंचे। उन्होंने बताया कि राजधानी भोपाल में गौ ध्वज स्थापित किया जाएगा। आगामी 22 सितंबर से 26 अक्टूबर तक यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की शुरुआत अयोध्या धाम से होगी ‌जो भारत के सभी राज्यों की राजधानी से होकर दिल्ली में संपन्न होगी। दिल्ली में यात्रा से जुड़े सभी पहलुओं का निष्कर्ष निकाला जाएगा और उसके बाद गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र दिया जाएगा‌।

बीजेपी करती है गाय पर राजनीति

संतों ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ गाय को माता दिखावे के लिए कहती है। असलियत तो यही है कि बीजेपी सिर्फ राजनीति ही करती है। यदि ऐसा है तो बीजेपी गायों के लिए गोशाला क्यों नहीं बनवा रही है। बीजेपी के दावे पूरी तरह से खोखले हैं और यदि सरकार गायों की सुरक्षा को लेकर इतनी गंभीर है तो फिर हाईवे और शहरों में गाएं सड़क पर क्यों दिखती हैं? इस सरकार में गायों पर वोट बैंक की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं किया गया।

आंदोलन हिंसक भी हो सकता है

साधु-संतों ने चेतावनी दी है यदि सरकार ने गायों की देखरेख नहीं की और ऐसी ही दुर्दशा होती रही तो साधू आक्रामक हो जाएंगे। अभी संत समाज अहिंसा की नीति अपना रहा है लेकिन यदि गायों की रक्षा नहीं की गई तो आंदोलन हिंसक भी हो सकता है और इसमें साधु समाज पीछे नहीं हटेगा। एक तरह से साधु-संतों ने सरकार को चैलेंज किया कि अगर उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो इसके भारी-भरकम परिणाम हो सकते हैं। फिलहाल, देखना होगा कि सरकार इन संतों की आवाज को सुनती है या फिर अनदेखा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: President Draupadi Murmu in Indore: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर पहुंचीं, सीएम ने किया स्वागत

यह भी पढ़ें: Bhind Fort Wall Collapsed: 18वीं सदी के भिंड किले की दीवार ढही, बड़ा हादसा टला, किले के अंदर कई कार्यालय हैं संचालित

Tags :
Bhopal NewsCow As National AnimalDemand for national animal status for cowgovernment should protect cowsJyotish Peethadhishwar Jagatguru Shankaracharya AvimukteshwaranandMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsSaints warnedएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article