मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shazia Ilmi Bhopal: कोलकाता डॉक्टर केस पर शाजिया इल्मी ने दिखाए तीखे तेवर, ममता बनर्जी सहित इंडी गठबंधन को सुनाई खरी-खोटी

Shazia Ilmi Bhopal: भोपाल। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी भोपाल में ममता बनर्जी को घेरने आईं थी लेकिन पत्रकारों के सवालों में वे खुद ही उलझी नजर आईं। कोलकाता रेप केस मामले में शाजिया इल्मी ने आरोपियों पर सख्त सजा...
05:09 PM Aug 16, 2024 IST | Saraswati Chander

Shazia Ilmi Bhopal: भोपाल। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी भोपाल में ममता बनर्जी को घेरने आईं थी लेकिन पत्रकारों के सवालों में वे खुद ही उलझी नजर आईं। कोलकाता रेप केस मामले में शाजिया इल्मी ने आरोपियों पर सख्त सजा की बात कही और ममता बनर्जी को उनका संरक्षक बता दिया। जब पत्रकारों ने पूछ कि डॉक्टर्स सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट की मांग केंद्र सरकार को पूरी करना है वो क्यों नहीं कर रही है्? तो उनके पास कोई ठोस जवाब नहीं था। उन्होंने इस पर गोलमोल जवाब दिया।

राष्ट्रपति शासन क्यों नहीं लगाती सरकार

पत्रकारों ने शाजिया से पूछा कि कोलकाता में इतना सब कुछ हो रहा है फिर भी वहां पर सरकार राष्ट्रपति शासन क्यों नहीं लगाती। इसका कोई जवाब उनके पास नहीं था और वे सवाल को टाल गईं। पूरे देश में बंगाल में लेडी डॉक्टर के साथ हुए कृत्य को लेकर रोष है। वहीं, बीजेपी लगातार इसी बहाने ममता को घेरने में लगी हुई है। बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने पूरे मामले पर ममता को घेरा और कहा बंगाल में हैवानियत के बाद भी वहां की मुख्यमंत्री कहती हैं कि इसके जिम्मेदार राम, श्याम और वाम हैं।

बंगाल में बलात्कारियों को राजनैतिक शय

सरकारी अस्पताल में सबूतों को नष्ट करने की साजिश की जाती है। सीसीटीवी के डीवीआर को नष्ट करने की कोशिश की गई। इल्मी ने कहा कि जो खुद महिला मुख्यमंत्री है और जिसके सबसे ज्यादा महिला एमपी हैं, वो बलात्कारियों को शय दे रही है। मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक मृत डॉक्टर के साथ एक से ज्यादा लोगों ने रेप किया। आज पूरा देश पूछ रहा है कि बाकी आरोपी कहां हैं। वहीं, ममता दीदी जो कहती थीं कि कोलकाता पुलिस सबसे अच्छी है।

यह वही ममता दीदी हैं और वही इनके इंडी गठबंधन के लोग हैं, जब किसी बीजेपी शासित राज्य में रेप हो जाता है तो बवाल मचता है। अब ये लोग क्यों शांत हैं? इंडी आलायंस का असली चरित्र ही दोगला है। जब कन्नौज में कोई घटना होती है तो अखिलेश यादव का रुख अलग हो जाता है। अखिलेश अपने सांसद अवधेश प्रताप के सहयोगी को बचाने में लग जाते हैं। इस तरह का दोगलापन नहीं चलेगा।

यह भी पढ़ें:

Kolkata Doctor Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर इंदौर के डॉक्टरों ने किया प्रदर्शन, कहा- सरकार आरोपियों को बचा रही है

Kolkata Doctor Case Explainer: ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई थी वहशियाना हरकत, पैर तोड़े, सिर फोड़ा, ऐसे कराया गया चुप

 

Tags :
Akhilesh YadavBhopal NewsIndi AllianceKolkata Doctor Rape CaseMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMamta Bannerjeemp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPolitics newsRG Kar Medical College and HospitalShazia Ilmi BhopalTrending NewsViral NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़कोलकाता डॉक्टर मर्डरकोलकाता डॉक्टर रेप केसमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article