Sheopur News: पत्थर की खदान ने ली दो बच्चों की जान, गहरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत

मंगलवार को 100 के करीब स्कूली बच्चे भी नहाने के लिए यहां पहुंच गए तभी इकलौद गांव निवासी छात्र नीलेश जादौन और निखिल गौड गहरे पानी में डूब गए।
sheopur news  पत्थर की खदान ने ली दो बच्चों की जान  गहरे पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत

Sheopur News: श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में एक पत्थर खदान में दो स्कूली छात्रों के पानी में डूबने की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्योपुर की पत्थर खदान में भरे गहरे पानी में नहाते वक्त दो स्कूली छात्र डूब गए। उन्हें पिछले एक घंटे से तलाश किया जा रहा है लेकिन, पानी ज्यादा गहरा होने की वजह से बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम

मामले की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है, पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। इस पूरे मामले में ठेकेदार और प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली है। घटना विजयपुर थाना इलाके के चंदेली गांव के पास की बताई गई है।

ठेकेदार ने नहीं कराई थी फेंसिंग, जिस वजह से हुआ हादसा

यहां सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार के द्वारा गिट्टी क्रेशर लगा रखा है। उसी के पास में पत्थर निकालने के लिए खदान (Sheopur News) बना रखी है जो करीब 40 से 50 फीट गहरी है फिर भी ठेकेदार ने इसके चारों ओर तार फेंसिंग नहीं कराई है। खदान में पानी बहुत ज्यादा गहरा है, इस वजह से यहां रोजाना अनगिनत लोग रील बनाने और नहाने के लिए पहुंच जाते हैं। मंगलवार को 100 के करीब स्कूली बच्चे भी नहाने के लिए यहां पहुंच गए तभी इकलौद गांव निवासी छात्र नीलेश जादौन और निखिल गौड गहरे पानी में डूब गए।

बच्चों को लेकर थाना प्रभारी ने दी यह जानकारी

प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें दोनों बच्चों की तलाश में जुटी हैं लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस बारे में विजयपुर थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने मीडिया को जानकारी (Sheopur News) देते हुए बताया कि दो बच्चे नहाते समय पानी में डूब गए हैं जिन्हें तलाश किया जा रहा है, अभी तक उनकी कोई सूचना नहीं मिली है।

(श्योपुर से किशन चरोरे की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Mini Brazil: विदेशी पॉडकास्ट में पीएम ने किया एमपी के मिनी ब्राजील का जिक्र, चर्चा में आया यह गांव

MP Love Jihad: मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर दो बच्चों को मां को प्रेमजाल में फांसा, किया दुष्कर्म

Narmada Crime News: पत्नी के रोज-रोज की धमकी से परेशान पति लगा रहा था फांसी, फिर ऐसे बची युवक की जान!

Tags :

.