मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shishak Samman: शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करने वाले 14 शिक्षकों को सीएम मोहन यादव और राज्यपाल ने किया सम्मानित

आज राजधानी भोपाल में राज्य के उत्कृष्ट शिक्षकों का मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य प्रमुखजनों ने सम्मान किया।
04:13 PM Oct 25, 2024 IST | Akash Tiwari

Shishak Samman: भोपाल। आज राजधानी भोपाल में राज्य के उत्कृष्ट शिक्षकों का मुख्यमंत्री, राज्यपाल और अन्य प्रमुखजनों ने सम्मान किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने संबोधन भी दिया जिसमें उन्होंने शिक्षक और शिक्षा के क्षेत्र को लेकर सराहनीय बात का नवाचार किया।

राज्यपाल मांगू भाई पटेल ने किया संबोधित

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ करते हुए राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के लिए कभी हेलीकॉप्टर उड़ाते हैं तो कभी इन्वेस्टमेंट लाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ऐसे शिल्पकार हैं जो आदर्श समाज और राष्ट्र का निर्माण करते हैं.. माता पिता बच्चों को संस्कार सिखाते हैं, शिक्षक आदर्श नागरिक बनाते हैं। उन्होंने सीएम यादव को संदेश देते हुए कहा कि समाज और सरकार का दायित्व है कि शिक्षा और शिक्षक का सम्मान (Shishak Samman) स्थापित करे।

गुरु शिष्य की परंपरा पर सीएम का संबोधन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में गुरु शिष्य परंपरा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारी गुरु शिष्य परंपरा ने हर आने वाली चुनौतियों से निपटने में अहम योगदान दिया है। जब भी मौका मिला, चुनौतियों का सामना करने में हमारे विश्वविद्यालयों ने अहम भूमिका निभाई है। भगवान राम के समय भी राजा दशरथ में पराक्रम की क्या कमी थी लेकिन गुरु विश्वामित्र ने सामर्थ्य पहचाना और भगवान राम और लक्ष्मण का जीवन गुरु के कारण बदला। यही गुरु शिष्य परंपरा हमारे देश की संस्कृति है।

गणवेश का पैसा डीबीटी करने का काम सीएम ने किया है - शिक्षा मंत्री

कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद दिया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज मध्य प्रदेश के हमारे महामहिम राज्यपाल महोदय और प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी ने राज्य में हमारे शिक्षक, जिन्होंने श्रेष्ठ अपनी सेवाएं दी है, उनका सम्मान (Shishak Samman) किया है। साथ ही लगभग 350 करोड़ रुपए का पैसा है जो गणवेश का था, उसे डीबीटी करने का काम किया है। मैं इसके लिए दोनों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

रतलाम के सीएम राइज स्कूल को शिक्षा मंत्री ने बताया आदर्श

शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने रतलाम के सीएम राइज स्कूल को लेकर भी खास बात कही। उन्होंने कहा कि रतलाम का सीएम राइज स्कूल एक आदर्श स्कूल निकल कर आया है जिसने पूरे विश्व में रतलाम का नाम बढ़ाया है। स्कूल ने हमारा गौरव बढ़ाया है वह हमारे लिए आगे आने वाले समय में आदर्श उदाहरण का रूप बनेगा।

यह भी पढ़ें:

International Skating Championship: बुरहानपुर के समर्थ ने स्केटिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड पदक, सांसद ने किया सम्मान

MP IPS Transfer: दिवाली से पहले MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों के तबादले, इन जिलों के बदले गए SP

MP NSUI News: बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में NSUI ने बजाई घंटी, सीएम और कुलपति के खिलाफ नारे लगाकर किया प्रदर्शन

Tags :
CM Mohan yadavCM Rise schoolMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMangu Bhai Patelmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShishak Samman 2024Shishak Samman Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article