Shivpuri City News: भंडारे के बासी खाने से 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी, कई अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मामोनी कला के तीन गांवों में भंडारे का बासा भोजन खाने से करीब 200 लोगों की तबीयत खराब हो गई।
shivpuri city news  भंडारे के बासी खाने से 200 लोगों की तबीयत बिगड़ी  कई अस्पताल में भर्ती

Shivpuri City News: शिवपुरी। शिवपुरी जिले की करैरा तहसील के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मामोनी कला के तीन गांवों में भंडारे का बासा भोजन खाने से करीब 200 लोगों की तबीयत खराब हो गई। उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य टीमों को गांवों में भेजा, जहां कई लोगों का मौके पर इलाज किया गया, जबकि गंभीर रूप से बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भंडारे के बचे हुए भोजन से बिगड़ी तबीयत

गांव में भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन हुआ था। शनिवार को ग्रामीणों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया, लेकिन जो भोजन बच गया, उसे रविवार को भी खाया गया और घर ले जाया गया। देर रात करीब 2 बजे गांव के लोगों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की समस्या शुरू हो गई।

Shivpuri City News

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने संभाला मोर्चा

ग्राम पंचायत मामोनी कला के सरपंच पति विनोद मिश्रा ने बताया कि अब तक लगभग तीन दर्जन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल (Shivpuri City News) में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी मरीजों का गांव में ही इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का मानना है कि बासी भोजन खाने से फूड प्वाइजनिंग की स्थिति बनी, हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

30 को सीएससी में कराया गया भर्ती

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय ऋषेश्वर ने बताया कि मामोनी कला, लड़ाईपुरा और तरपन का पुरबा गांवों में कई ग्रामीण उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित हो गए हैं। हालात को देखते हुए करैरा और जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीमों को भेजा गया। शिवपुरी से मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. एस.के. पिप्पल, बीएमओ रोहित भदकारिया समेत छह डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया गया। अब तक 170 ग्रामीणों (Shivpuri City News) में बीमारी के लक्षण मिले हैं, जिनमें से 30 को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती किया गया है।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Bajrang Dal: देवास में दिनदहाड़े फायरिंग, बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित सिंह बावरा को मारी गोली

MP Teacher News: एमपी में अगले 3 महीनों के लिए सभी शिक्षकों की छुट्टियां कैंसिल

MP Medical College: एमपी में खोले जाएंगे 12 नए कॉलेज, बढ़ेंगी 2000 सीटें

Tags :

.