Shivpuri City News: वर्षों से रिक्शे पर बच्चों संग पत्नी को तलाश रहा है पति, अब किया यह काम

बल्लू का आरोप है कि पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढने में गंभीरता नहीं दिखा रही है, जिसके कारण उसे अपनी पत्नी की तलाश खुद करनी पड़ रही है।
shivpuri city news  वर्षों से रिक्शे पर बच्चों संग पत्नी को तलाश रहा है पति  अब किया यह काम

Shivpuri City News: शिवपुरी। पिछले साढ़े चार साल से अपनी लापता पत्नी की तलाश में भटक रहे बल्लू पाल ने सोमवार को अपने बच्चों के साथ रिक्शे पर 50 किलोमीटर का सफर तय कर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। बल्लू का आरोप है कि पुलिस उसकी पत्नी को ढूंढने में गंभीरता नहीं दिखा रही है, जिसके कारण उसे अपनी पत्नी की तलाश खुद करनी पड़ रही है।

रिक्शा चालक की पत्नी चार साल पहले हुई थी लापता

करैरा थाना क्षेत्र के ढकुरई गांव के रहने वाले 45 वर्षीय बल्लू पाल ने बताया कि वह दिल्ली में रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। कई साल पहले उसकी शादी जगन्नाथपुरी निवासी सविता से हुई थी और उनके छह बच्चे हैं। करीब 26 जून 2021 को सविता अचानक घर से लापता हो गई। उस समय बल्लू दिल्ली में था और उसकी पत्नी गांव में बच्चों के साथ थी। पत्नी के लापता होने के बाद बल्लू ने करैरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी पुलिस उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा सकी। बल्लू का कहना है कि उसने कई बार एसपी कार्यालय में भी शिकायत (Shivpuri City News) दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Shivpuri City News in Hindi

मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, खुद कर रहा तलाश

बल्लू ने बताया कि पत्नी के मायके वालों ने उस पर हत्या का आरोप लगाया है, जिससे वह मानसिक तनाव में है। उसने बताया कि दो दिन पहले उसकी पत्नी की लोकेशन बैराड़ में मिली थी। इस सूचना पर वह रिक्शे में बच्चों को लेकर 100 किलोमीटर दूर बैराड़ पहुंचा, लेकिन वहां भी सविता नहीं मिली। निराश होकर बल्लू अपनी पत्नी की तलाश में मदद मांगने कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। उसने कलेक्टर से पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने की शिकायत करते हुए पत्नी को तलाशने में मदद की गुहार लगाई।

कलेक्टर ने दिया उचित कार्रवाई का भरोसा

बल्लू पाल की हालत और उसकी व्यथा सुनकर कलेक्टर (Shivpuri City News) ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि महिला की तलाश में तेजी लाई जाए और मामले की गंभीरता से जांच की जाए। बल्लू पाल की साढ़े चार साल से जारी इस तलाश ने आम जनता और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP में नई बायोफ्यूल नीति, Global Investors Summit के पहले एक और पॉलिसी लाएगी सरकार

MP Board Exam: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी नहीं दी तो हो सकती है 3 साल तक की जेल

Baijnath Temple MP: युद्ध में अंग्रेज पति की रक्षा की थी भगवान शिव ने, पत्नी ने बनवा दिया मंदिर

Tags :

.