Shivpuri City News: धूं धूं कर जली स्कूल बस, बच्चों को सुरक्षित निकाला बाहर, टला बड़ा हादसा
Shivpuri City News: शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी शहर के सर्कुलर रोड़ पर एक स्कूल बस में आग भड़क गई। जिस वक्त बस में आग भड़की उस वक्त बस में बच्चों के साथ शिक्षिकाएं भी सवार थीं। हालांकि समय रहते बस में सवार बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे में बस पूरी तरह से जल गई। परन्तु किसी तरह के जनहानि नहीं हुई। बस में भड़की आग को दो फायरबिग्रेड के द्वारा बुझाया गया।
आग लगने पर ड्राइवर ने सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाला
अब तक मिली जानकारी (Shivpuri City News) के मुताबिक शहर के गीता पब्लिक स्कूल की बस स्कूल से बच्चों को बैठाकर उन्हें घर छोड़ने निकली थी। इसी दौरान फिजिकल थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड़ सेंट बेनडिक्ट स्कूल के सामने बस में अचानक से आग भड़क गई थी। ड्राइवर ने बस रोककर सबसे पहले बच्चों को बाहर निकाला। बताया गया है कि गीता पब्लिक स्कूल में इन दिनों बच्चों के एग्जाम चल रहे हैं। आज गीता पब्लिक की स्कूल बस MP33P0383 कक्षा 6, 7 और आठवीं के बच्चों को बैठाकर स्कूल से निकली थी। जिस बक्त बस में आग भड़की उस वक्त बस में 12 बच्चे और दो शिक्षिकाएं सवार थीं।
#Shivpuri :- धू-धू कर जल उठी स्कूल बस
शिवपुरी शहर में दोपहर बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने बस रोककर टीचर की मदद से बस में सवार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। @collectorshivp1 @SpShivpuri#MPNews #MPFirst #LatestNews #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/2vYqvFFPtf
— MP First (@MPfirstofficial) October 23, 2024
अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा
बस ड्राइवर गोटू धाकड़ ने बताया कि बस के इंजन में से धुंआ निकलने लगा था जिसे देख तत्काल बस को रोक दिया था। इसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया था। इसके बाद बस से आग उठने लगी थी। स्कूल बस में आग किन कारणों से भड़की, इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं। बस में शॉर्टसर्किट के चलते आग भड़कना माना जा रहा हैं। गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा ने बताया कि बस में अग्निशमन यंत्र थे। ड्राइवर ने उनसे आग पर काबू पाने का प्रयास किया था। जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त बस में 12 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे सुरक्षित हैं। आग किन कारणों से लगी, इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है।
यह भी पढ़ें:
MP Weather News Today: फिर शुरू होगा एमपी में बारिश का दौर, अगले 72 घंटों में हो सकती है बूंदाबांदी