मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Container Fire: शिवपुरी हाईवे पर महाराष्ट्र से बिहार जा रहे कंटेनर में लगी भीषण आग, एक करोड़ का नुकसान

Shivpuri Container Fire शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक कंटेनर में भीषण आग (Fire Fire Broke Out in Container) लगने से अफरा-तफरी मचई गई। कोलारस थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र से बिहार जा रहे हाईवे पर...
01:00 PM Nov 02, 2024 IST | MP First

Shivpuri Container Fire शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक कंटेनर में भीषण आग (Fire Fire Broke Out in Container) लगने से अफरा-तफरी मचई गई। कोलारस थाना क्षेत्र में महाराष्ट्र से बिहार जा रहे हाईवे पर दौड़ते कंटेनर अचानक से आग भड़क उठी। ड्राइवर को जब तक पता चला तब तक आग कंटेनर में पूरी तरह से भड़क उठी थी। जब तक फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया गया, तब तक कंटेनर और उसमें रखी 6 कार जलकर राख हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र से कार भरकर बिहार जा रहा था कंटेनर

राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले ड्राइवर सावन खान ने बताया, "महाराष्ट्र के नासिक से 4 स्कॉर्पियो और 2 एक्सयूवी कार भरकर बिहार के पूर्णिया के लिए निकला था। आज (शनिवार, 2 नवंबर) सुबह पूरणखेड़ी टोल प्लाजा से एक किलोमीटर पहले पीछे से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर ने कंटेनर से धुंआ (Shivpuri Container Fire) निकलने की सूचना दी थी। जब कंटेनर को रोककर देखा तो उसके भीतर आग भड़की चुकी थी। ऐसे में फौरन डायल 100 को फोन कर कंटेनर में आग लगने की सूचना दी थी। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।"

आग लगने से एक करोड़ का हुआ नुकसान

ड्राइवर सावन खान के अनुसार, जब तक फायरब्रगेड की टीम ने आग पर काबू पाया तब तक कंटेनर (Fire Fire Broke Out in Container) में रखी 4 स्कॉर्पियो और 2 एक्सयूवी कार जल कर राख हो चुकी थी। इस घटना में करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल कंटेनर में आग लगने की सूचना कंपनी को दे दी गई है। वहीं, कोलारस पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर कंटेनर में आग कैसे लगी।

ये भी पढ़ें: Umaria District News: भीषण सड़क हादसे में चार की मौत, एक को जंगली हाथियों ने पैरों तले रौंदा

ये भी पढ़ें: MP News: खजुराहो में रोंगटे खड़े कर देने वाला युवक से मारपीट का वीडियो वायरल, विदिशा में तलवार लहराना पड़ा भारी

Tags :
Fire Fire Broke Out in ContainerFire Incident in ShivpuriGUNA SHIVPURI HIGHWAYShivpuri Container FireShivpuri Fire IncidentShivpuri Latest Hindi Newsकंटेनर में आगगुना शिवपुरी हाईवेशिवपुरी में अग्निकांडशिवपुरी में आग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article