Shivpuri Couple Suicide: प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड, 3 माह पहले आज ही के दिन की थी लवमैरिज

Shivpuri Couple Suicide: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शादी के तीन माह बाद एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया। तीन माह पहले आज की ही तारीख को दोनों ने लव मैरिज की थी। विवाह के तीन माह बाद...
shivpuri couple suicide  प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड  3 माह पहले आज ही के दिन की थी लवमैरिज

Shivpuri Couple Suicide: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में शादी के तीन माह बाद एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया। तीन माह पहले आज की ही तारीख को दोनों ने लव मैरिज की थी। विवाह के तीन माह बाद पति ने जहर खाकर और पत्नी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खनियाधाना पुलिस ने दरवाजा तोड कर पत्नी-पत्नी के शवों को कमरे से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पबजी खेलते हुए हुई थी मुलाकात

खनियाधाना थाना क्षेत्र चमरौआ गांव का रहने वाला विनोद अहिरवार (23) कुछ साल पहले पढ़ाई करने दिल्ली गया था। विनोद पबजी गेम खेलने का शौकीन था। पबजी गेम खेलने के दौरान उसकी मुलाक़ात ऑनलाइन पबजी खेलने वाली अंजली कुशवाह (21) से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच पबजी की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई थी। दोनों ने परिवार वालों को अपने प्यार के बारे में बताते हुए शादी की बात की थी। दोनों परिवारों ने उनकी शादी के लिए पहले रजामंदी नहीं दी परंतु बाद में शादी के लिए दोनों के परिवार राजी हो गए थे। इसके बाद विनोद ने अंजली से शादी कर ली थी।

Shivpuri Couple suicide news in hindi

11 जुलाई को हुई थी शादी, 11 अक्टूबर को लगाया मौत को गले

11 जुलाई को विनोद ने अंजली से शादी की थी और आज शुक्रवार की सुबह जब विनोद और अंजली का शव उनके कमरे में मिला। कमरे का दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची थी। यहां विनोद का शव जमीन पर पड़ा था और अंजली का शव पंखे पर लगाए गए फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मौके पर पुलिस को फूटा हुआ मोबाइल मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि रात में दोनों के बीच झगड़ा हुआ, बाद में दोनों ने सुसाइड (Shivpuri Couple Suicide) कर लिया।

पति के हाथ पर अपना और अपने हाथ पर पति का नाम लिख मांग भरी फिर लगाई फांसी

बताया जा रहा है कि पहले विनोद ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। इसके बाद अंजली ने पहले अपनी मांग में सिंदूर भरा फिर मेहंदी से अपने पति के हाथ पर अपना नाम लिखा। इसके बाद अंजली ने अपने हाथ पर पति विनोद का नाम लिखा है और फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस को आज सुबह दोनों के हाथों पर एक दूसरे का नाम मेहंदी से लिखा हुआ मिला है। साथ ही पुलिस को अंजली के पास सिंदूर की डिब्बी भी मिली है। फांसी लगाने से पहले अंजली ने अपनी मांग सिंदूर से भरी थी। खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पति-पत्नी ने सुसाइड (Shivpuri Couple Suicide) किया है। कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:

MP में अपराधी बेखौफ, पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा-सरकार शराब ठेकेदारों के आगे दंडवत

Bijasan Mata Mandir MP: पुलिसकर्मी चप्पल पहन कर रहे गर्भगृह परिसर में ड्यूटी, हिंदू धर्म के अपमान पर नाराज हुए साधु-संत

Indore Crime News: नाबालिग ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, परिजन ने युवक पर लगाया परेशान करने का आरोप

Tags :

.