मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Crime News: दामाद के मोबाइल पर भेज रहा था बेटी की एडिटेड फोटोज, पिता ने आरोपी को तीसरी मंजिल से फेंका

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। शहर के राघवेंद्र नगर कॉलोनी में मंगलवार की रात पंचायत सचिव ने अपने साथियों के साथ मिलकर कोलारस विधायक के भाई के घर में घुसकर मारपीट की। आरोपी ने विधायक के तीसरी मंजिल पर किराए से...
04:04 PM Aug 14, 2024 IST | MP First

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। शहर के राघवेंद्र नगर कॉलोनी में मंगलवार की रात पंचायत सचिव ने अपने साथियों के साथ मिलकर कोलारस विधायक के भाई के घर में घुसकर मारपीट की। आरोपी ने विधायक के तीसरी मंजिल पर किराए से रह रहे युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। जब सचिव का इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने युवक को तीसरी मंजिल से फेंक भी दिया। इस दौरान रहवासियों ने वीडियों बनाकर पुलिस को भेज घटना की सूचना दी। हालांकि, जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आरोपी कार से फरार हो गए। देहात पुलिस ने घायल के बयानों के आधार में तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

तीसरी मंजिल से फेंकने पर हाथ टूटा

दरअसल, शिवपुरी शहर के राघवेंद्र नगर में कोलारस विधायक महेंद्र यादव के भाई महेश यादव के मकान में किराए से रहकर नीरज धाकड़ एसएससी की तैयारी कर रहा था। नीरज धाकड़ ने बताया कि रात को वह लाइब्रेरी से घर आया था। इसके कुछ देर बाद कार में सवार होकर पंचायत सचिव और कुछ लोग उसके रूम में आ गए मारपीट की। युवक की जमकर पिटाई की और फिर उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे पीड़ित का हाथ फेक्चर हो गया।

बेटी के पति को भेजे फोटो से नाराज था पंचायत सचिव

इस मामले में तेंदुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले कोलारस जनपद की पंचायत के सचिव ने बताया कि उसकी बेटी ने साल 2021-22 में शिवपुरी रहकर पढ़ाई की थी। उस वक्त नीरज धाकड़ उसे परेशान करता था। इसके बाद बेटी को गांव वापस बुला लिया था। उसकी शादी भी मार्च 2024 में कर दी थी। इसके बावजूद नीरज धाकड़ द्वारा बेटी के फोटो एडिट कर उसके दामाद के मोबाइल नंबर पर भेज रहा था।

दो दिन पहले नीरज के पिता से चर्चा कर बेटे की हरकत को भी बताया था। इसके बावजूद नीरज धाकड़ नहीं मान रहा था और उसके द्वारा लगातार दामाद के मोबाइल पर एडिड किए हुए फोटो भेजना जारी रखा। पंचायत सचिव ने कहा कि वह इस बात को लेकर नीरज के घर उसे समझाने गए थे लेकिन नीरज मौके पर नहीं मिला था।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

शिवपुरी (Shivpuri Crime News) देहात थाना प्रभारी जीतेंद्र मावई का कहना हैं कि पीड़ित युवक के साथ घर में घुसकर मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन कुछ ही मिनटों पहले कार सवार भाग गए थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन के खिलाफ नामजद और तीन से चार अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Gwalior Crime News: दहेज नहीं लाने पर विवाहिता के साथ ससुराल में मारपीट, गर्म चिमटों से दागा

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट के आदेश को नजर अंदाज करना पड़ा भारी, 4 IAS समेत 5 अफसरों के खिलाफ वारंट जारी

Tags :
Kolaras MLA Mahendra YadavLeopard Police Station AreaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsNeeraj DhakadRaghavendra NagarShivpuri Crime NewsShivpuri Rural Police Stationson-in-lawThe youth was thrown from the third floorViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article