Shivpuri Crime News: मरीज के अटेंडरों को पीटने पर डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज, एमएम हॉस्पिटल की मान्यता रद्द

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। शहर के एमएम हॉस्पिटल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय ऋषीश्वर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मान्यता रद्द कर दी।
shivpuri crime news  मरीज के अटेंडरों को पीटने पर डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज  एमएम हॉस्पिटल की मान्यता रद्द

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। शहर के एमएम हॉस्पिटल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय ऋषीश्वर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मान्यता रद्द कर दी। अब इस अस्पताल में मरीजों का इलाज नहीं हो सकेगा। यह कदम उस वायरल वीडियो के आधार पर उठाया गया, जिसमें एक घायल मरीज को अस्पताल से बाहर निकालने का मामला सामने आया, इससे उसकी मौत हो गई थी। कोतवाली पुलिस ने एमएम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर एलपी सिंह और अन्य स्टाफ पर मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला 

मंगलवार, 11 मार्च की शाम अशोक खटीक (48, निवासी सईसपुरा) सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। परिजन उन्हें उपचार के लिए एमएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तत्काल 40,000 एडवांस की मांग की। परिजनों के अनुसार, इतनी राशि उपलब्ध न होने के कारण अस्पताल प्रबंधन ने इलाज रोक दिया और घायल को अस्पताल से बाहर निकाल दिया। कुछ ही देर में मरीज की मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए CMHO डॉ. संजय ऋषीश्वर ने तत्काल जांच के आदेश दिए।

जांच में क्या सामने आया ?

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय ऋषीश्वर द्वारा गठित जांच समिति ने वीडियो और गवाहों के बयान के आधार पर रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल का पंजीयन रद्द कर दिया गया। CMHO डॉ. संजय ऋषीश्वर ने कहा कि "एमएम हॉस्पिटल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति की जान गई। इस मामले की विस्तृत जांच जारी रहेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

मारपीट का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

इस पूरे मामले में एक और वायरल वीडियो सामने आया, जिसमें एमएम हॉस्पिटल के डॉक्टर एलपी सिंह मरीज के अटेंडरों को लाठियों से पीटते हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि मरीज के परिजन जब डॉक्टर से इलाज के लिए अनुरोध कर रहे थे, तभी डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल से बाहर निकालने के लिए मारपीट शुरू कर दी। इस घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर एलपी सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। फरियादी अर्जुन खटीक की शिकायत पर डॉक्टर के अलावा अस्पताल के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

FIR में गाली-गलौज, मारपीट, धमकी देने, जबरन अस्पताल से बाहर निकालने जैसी गंभीर धाराओं को शामिल किया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश रोग उपचार अधिनियम के तहत, किसी भी अस्पताल को संचालन के लिए CMHO से अनुमति प्राप्त करनी होती है। एमएम हॉस्पिटल की मान्यता रद्द होने के बाद अब यह अस्पताल मरीजों का इलाज नहीं कर पाएगा।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

MP Budget Highlights: बजट में बिना टैक्स बढ़ाए, 3 लाख नई नौकरियां और कई नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान, जानिए सब कुछ

MP Budget 2025: लाड़ली बहना योजना का महिलाओं को अब मिलेगा भरपूर लाभ, सरकार ने किया बड़ा ऐलान!

Tags :

.