Shivpuri Crime News: पिता को मिली बेटे के कर्मों की सजा, पापा के मोबाइल से धमकी भरा वीडियो किया था पोस्ट
Shivpuri Crime News: शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के चलते पिता को जेल की हवा खानी पड़ गई। युवक द्वारा बनाए गए ब्लॉग में न केवल अश्लील भाषा का प्रयोग किया बल्कि धमकी भरे शब्दों का प्रयोग भी किया था। सोशल मीडिया पर आपत्ति और कोलारस थाने में लिखित शिकायत के बाद यह कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई।
आपत्तिजनक पोस्ट के बाद विवाद
जानकारी के मुताबिक, कोलारस कस्बे में तीन युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट से विवाद खड़ा हो गया था। अनुज भदौरिया, आदित्य यादव और राज धाकड़ नाम के इन युवकों ने अपने व्लॉग पर न केवल अश्लील भाषा का प्रयोग किया बल्कि कोलारस में रेड लाइट एरिया खोलने जैसी अमर्यादित बातें भी कही थी। तीन दिन पहले बुधवार को वार्ड 11, मानीपुरा के निवासियों ने भीम आर्मी और बहुजन समाज के कार्यकर्ताओं के साथ कोलारस थाना प्रभारी को शिकायती पत्र सौंपा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन युवकों ने जातिसूचक टिप्पणियों के साथ क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं के बारे में भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की।
बेटे की सजा पिता को मिली
इस मामले में आज कोलारस थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले की पड़ताल की। पड़ताल में (Shivpuri Crime News) सामने आया कि अनुज भदौरिया ने यह वीडियो अपने पिता के मोबाइल से बनाकर वायरल किया था। इसके चलते पुलिस ने फिलहाल अनुज भदौरिया के पिता देवेन्द्र भदौरिया के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मामला दर्ज कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया है।
(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
MP के CM मोहन यादव का भोपाल के साथ दिल्ली में भी बंगला, लुटियंस में 14 अशोक रोड का बंगला अलॉट