मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Crime News: शिक्षक के चांटों की बौछार से फट गया छात्र के कान का पर्दा, ग्रामीणों ने किया स्कूल का घेराव

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। मामला जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव के शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल का है। एक शिक्षक ने बुधवार को 10वीं के छात्र में चांटा मार दिया था। इससे छात्र के कान का पर्दा फट...
07:24 PM Sep 19, 2024 IST | MP First

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। मामला जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव के शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल का है। एक शिक्षक ने बुधवार को 10वीं के छात्र में चांटा मार दिया था। इससे छात्र के कान का पर्दा फट गया। झांसी के अस्पताल में डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की। इसी बात से भड़के परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल का घेराव कर दिया। स्कूल के घेराव की सूचना मिलते ही मोके पर हिम्मतपुर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर परिजन और ग्रामीण शांत हुए।

चांटे से फटा छात्र के कान का पर्दा

जानकारी के मुताबिक, हिम्मतपुर गांव (Shivpuri Crime News) का रहने वाला 15 वर्षीय 10वीं कक्षा का छात्र अंशुल पाल बुधवार को स्कूल गया था। इसी दौरान शिक्षक राजेश शर्मा ने किसी बात से नाराज होकर छात्र में चांटे मार दिए थे। कान में तकलीफ होने के बाद परिजन छात्र को झांसी लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टर ने चांटे मारे जाने से छात्र के कान का पर्दा फटना बता दिया। साथ ही उपचार में 50 हजार रूपए का खर्चा बता दिया। डॉक्टर ने इतने खर्चे के बाद भी कान ठीक हो इसकी गारंटी नहीं ली थी।

स्कूल का किया घेराव

आज गुस्साए परिजनों सहित कुछ ग्रामीणों ने छात्र के साथ स्कूल पहुंचकर स्कूल का घेराव कर दिया। परिजनों का कहना था कि अंशुल ने शिक्षक राजेश शर्मा से ट्यूशन नहीं ली थी। इसी के चलते भड़के शिक्षक ने अंशुल में चांटे मार दिए। वहीं, छात्र अंशुल ने बताया कि वह बुधवार को स्कूल पंहुचा था। तभी शिक्षक राकेश शर्मा ने बिना पढ़े 9वीं कक्षा पास कर 10वीं में कैसे आने की बात कही थी। जब उसने कहा कि वह घर पर ही पढ़कर पास हुआ है। इसी बात से शिक्षक ने कई चांटे मार दिए, जिससे उसके कान का पर्दा फट गया।

टीचर ने बात को बताया हल्का

इस मामले में शिक्षक राजेश शर्मा का कहना है कि छात्र स्कूल में अधिकतर अनुपस्थित ही रहता है। इस बार वह 6 से 8 दिन ही स्कूल आया था। उसे रोज स्कूल आने की हिदायत देते हुए हल्का सा चांटा मार दिया था। शिक्षक ने बताया कि गांव में कुछ लोग बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते हैं, जिससे बच्चे स्कूल नहीं आते। ट्यूशन संचालकों ने छात्र के परिजनों और ग्रामीणों को भड़का दिया था। छात्र के पिता से बात हुई है। छात्र के उपचार कराने की भी बात कही गई है।

यह भी पढ़ें:

MP Atithi Shikshak: अतिथि शिक्षकों को लेकर कांग्रेस का बड़ा दांव, चलाएगी सद्बुद्धि आंदोलन, करेगी चरण पूजा

MP Love Jihad: तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के पिता ने कहा, NCERT सिलेबस दे रहा है लव जिहाद को बढ़ावा

Tags :
Crime NewsHimmatpur VillageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPichor Police StationShivpuri Crime NewsShivpuri NewsStudent Anshul Palthe student's eardrum burstThe teacher slapped the studentएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article