मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Crime News: महिला के प्रेमी ने एक साल की मासूम के पैर पकड़कर जमीन पर पटका, मुंह दबाकर रोकी सांसें!

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। कुछ लोगों के अंदर मानवता खत्म होती जा रही है और उसके अंदर का राक्षस दिखाई देने लगता है। शिवपुरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने एक साल...
09:16 PM Aug 06, 2024 IST | MP First

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। कुछ लोगों के अंदर मानवता खत्म होती जा रही है और उसके अंदर का राक्षस दिखाई देने लगता है। शिवपुरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आरोपी ने एक साल की मासूम के रोने से परेशान होकर उसे जमीन पर पटका और फिर उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इस भयानक वारदात को अंजाम मासूम की मां के प्रेमी ने दिया।

महिला करीब 20 दिन पहले अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ बैंगलोर से भाग आई थी। घटना सोमवार की रात 12 बजे की बताई जा रही है। मासूम की मां रात भर अपनी एक साल की बेटी के शव को कलेजे से चिपका कर रोती रही। सुबह प्रेमी के भागने के बाद मां की शिकायत पर पुलिस ने मासूम के शव को बरामद कर आरोपी के खिलाफ ह्त्या का मामला दर्ज किया। पुलिस, आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

10 साल छोटे युवक से महिला को हुआ था प्रेम:

जिले के बामौर कला थाने का युवक 25 का साल आदिवासी युवक पिछले एक साल से मजदूरी करने बैंगलोर गया हुआ था। वह किसी ठेकेदार के यहां सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करने लगा था। इसी दौरान उसकी मुलाकात टीकमगढ़ जिले से मजदूरी करने आई 35 साल की आदिवासी महिला से हो गई। महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ बैंगलोर में रह रही थी। मजदूरी के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया। कई माह साथ रहने के बाद युवक, महिला को 20 दिन पहले बैंगलोर से अपने गांव साथ लेकर लाया। महिला अपने साथ 1 साल की बच्ची को साथ ले आई थी। तभी से दोनों एक साथ रह रहे थे।

मासूम के रोने से चिढ़चिढ़ाता था प्रेमी:

बता दें कि महिला अपने प्रेमी के साथ गांव में पत्नी बनकर रहने लगी। इधर एक साल की मासूम के रोज रात रोने से युवक परेशान होने लगा। महिला के मुताबिक रात 10 बजे सभी खाना खाकर सो गए थे। रात 12 बजे बेटी के रोने से युवक की नींद खराब हो गई। इससे भड़के युवक ने मासूम को पीट दिया। इससे बेटी और जोर से रोने लगी। तभी आरोपी ने बेटी के पैर पकड़कर उसे जमीन पर पटक दिया। इससे बेटी के मुंह और सिर से खून बहने लगा। इसके बाद आरोपी ने उसके मुंह पर हाथ रखकर उसकी सांसे हमेशा के लिए रोक दी। इस दौरान महिला, आरोपी से लगातार बेटी को छोड़ देने की गुहार लगाती रही।

बच्ची को रात भर चिपकाए रही मां:

महिला के मुताबिक आरोपी रातभर झोपडी में ही बैठा रहा। इस दौरान उसके डर से महिला बेटी को अपने कलेजे से चिपकाए रही। जब सुबह आरोपी झोपड़ी छोड़कर गया तब महिला बामौरकला थाना पहुंची। इस मामले पर थाना प्रभारी नीतू सिंह का कहना है कि मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

Yoga For Healthy Heart: रोज़ाना सिर्फ ये 5 योगासन सुरक्षित रखेंगे आपका दिल, अन्य कई और भी बीमारियों को करेंगे दूर

Itchy Scalp Home Remedies : सिर में खुजली की समस्या का रामबाण इलाज़ है नीम, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Tags :
Crime NewsLatest NewsLove TrangleMP newsMP News in HindiMP Trending NewsShivpuri Crime NewsShivpuri NewsViral Newsyoung man killed innocent

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article