मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Crime News: महिला ने एसपी ऑफिस में पेट्रोल डालने का किया प्रयास, ससुरालियों पर प्रताड़ना के लगाए आरोप

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। जिले में एक महिला अपने गृहस्थी का सामान लोडिंग में भरकर एसपी ऑफिस पहुंची। यहां उसने पहले लोडिंग को एसपी ऑफिस की परिसर में घुसाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने एसपी ऑफिस में घुसते लोडिंग वाहन...
08:06 PM Oct 15, 2024 IST | MP First

Shivpuri Crime News: शिवपुरी। जिले में एक महिला अपने गृहस्थी का सामान लोडिंग में भरकर एसपी ऑफिस पहुंची। यहां उसने पहले लोडिंग को एसपी ऑफिस की परिसर में घुसाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने एसपी ऑफिस में घुसते लोडिंग वाहन को जैसे-तैसे रोका। महिला इतने पर ही नहीं रुकी उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालने का प्रयास किया।

लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला के हाथ से जैसे-तैसे पेट्रोल की बोतल छीनी और महिला की समस्या के निदान का आश्वासन दिया। महिला का आरोप था कि पति की मौत के बाद चल रहे केस में राजीनामा कराने के लिए उसके ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं। साथ ही उसे जायजाद में हिस्सा भी नहीं दे रहे हैं। इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

पति की हो गई थी मौत

करैरा थाना क्षेत्र फतेहपुर की रहने वाली राजकुमारी शिवहरे ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले फतेहपुर के रहने वाले रिंकू शिवहरे से हुई थी। उसका पति गुना जिले में शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। उसकी तीन बेटियां हैं। 6 जुलाई को उसके पति रिंकू के साथ मारपीट की गई थी। 29 जुलाई को उसके पति की मौत उपचार के दौरान हो गई थी।

उसके पति के साथ मारपीट घनश्याम शिवहरे ने करवाई थी। घनश्याम चाहता था कि वह इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराए। इसके लिए वह पैसा देने को तैयार था। यह बात घनश्याम शिवहरे ने मेरे जेठ महेंद्र शिवहरे से कर ली थी। घनश्याम ने 10 लाख रूपए और मकान बनाकर देने की बात कही थी। बाद में घनश्याम ने जेठ महेंद्र को 5 लाख रूपए भी दे दिए थे।

ससुराल वालों ने घर से निकाला

राजकुमारी शिवहरे ने बताया कि वह अपने अपने पति की मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज कराना चाहती थी। इसी बात से भड़क कर घनश्याम शिवहरे ने घर में घुसकर 2 सितम्बर को मारपीट करवा दी थी। इसकी शिकायत 3 सितम्बर को करैरा थाने दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में जब करैरा थाने में शिकायत की जानकारी जेठ महेंद्र शिवहरे को लगी तो जेठ और परिवार के लोगों ने महिला से मारपीट कर दी। जब उसने अपने ससुरालियों से बेटियों को पालने के लिए घर और जमीन बटवारें की मांग की तो उसे बेईज्जत कर ससुराल से भगा दिया गया। इसी की शिकायत लेकर आज वह एसपी ऑफिस पहुंची।

ससुराल वालों का यह है कहना

इस मामले में करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई का कहना हैं कि महिला के ससुरालियों को थाने बुलाया गया था। महिला के ससुर का कहना है कि उनकी बहु घर और जमीन में हिस्सा मांग रही है। वह हिस्सा देने को तैयार हैं लेकिन वह जमीन और घर में हिस्सा अपने मृत बेटे के बच्चों के नाम करना चाहता हैं। जबकि, बहू राजकुमारी अपने नाम जमीन कराना चाह रही है।

ये भी पढ़ें: Indore News: नशा तस्करी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान- पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार तो कर रही है, लेकिन उनकी मां को नहीं

ये भी पढ़ें: BJP Leader Suicide Case: बीजेपी नेता सुसाइड केस में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, एसपी ने एसआईटी गठित की, पुलिस ने शुरू की छापेमारी

Tags :
accused in-laws of harassmentCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShivpuri Crime NewsShivpuri Newswoman appealed to SPwoman tried to pour petrolएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article