Shivpuri Divyang Cricketer: दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएशन ने एमपी की टीम की घोषित , शिवपुरी के क्रिकेटर को मिली जगह

Shivpuri Divyang Cricketer: शिवपुरी। राजस्थान में होने वाले नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने 14 क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में शिवपुरी के दिव्यांग ऑलराउंडर क्रिकेटर को जगह मध्य...
shivpuri divyang cricketer  दिव्यांग क्रिकेट एसोशिएशन ने एमपी की टीम की घोषित   शिवपुरी के क्रिकेटर को मिली जगह

Shivpuri Divyang Cricketer: शिवपुरी। राजस्थान में होने वाले नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने 14 क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में शिवपुरी के दिव्यांग ऑलराउंडर क्रिकेटर को जगह मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने दी। स्टेट टीम में चयन होने के बाद अजय रघुवंशी के परिवार में ख़ुशी की लहर है। राजस्थान के उदयपुर में नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता होने जा रही हैं। यह प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इस नेशनल दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सहित 24 प्रदेशों की टीमें हिस्सा लेने वाली हैं।

ये हैं एमपी के दिव्यांग क्रिकेटरों के नाम

1. सचिन सिसौदिया (राजगढ) , 2. योगेन्द्र भदौरिया (ग्वालियर), 3. आकाश यादव (छिंदवाड़ा), 4 गोपाल सिंह (रीवा), 5. नितिन बाथम (इन्दौर), 6. विजय यादव (बेतुल), 7. नितिन चतुर्वेदी (शिवनी), 8. राहुल यादव (भिण्ड), 9. शिवम राठौर (अनुपपुर), 10. विकास पटले (भोपाल), 11. धर्मेन्द्र राजपूत (सिहोर), 12. अजय रघुवंशी (शिवपुरी), 13. चन्दन लोधी (दमोह), 14. आशीष उपाध्याय (रायसेन)। इससे पहले मध्य प्रदेश की टीम के सदस्यों के चयन के लिए भोपाल में 2 अक्टूबर को ट्रायल रखा गया था। इस ट्रायल में शिवपुरी के अजय रघुवंशी सहित प्रदेश के कई जिलों के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। जिसके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इनमें शिवपुरी के दिव्यांग ऑलरांडर क्रिकेटर अजय रघुवंशी का नाम शामिल है।

नाइट टूर्नामेंट खेल बने खिलाड़ी

21 साल के अजय रघुवंशी शिवपुरी जिले के लुकवासा कस्बे के रहने वाले हैं। अजय अभी कोलारस के कॉलेज से बीकॉम थर्ड ईयर के छात्र हैं। अजय के पिता चन्द्रभान सिंह रघुवंशी पेशे से किसान हैं। अजय अपने पिता के इकलौते बेटे हैं। अजय की एक बहन भी है। अजय बताते हैं कि वह शुरू से ही क्रिकेट खेलना पसंद करते थे। लेकिन, उनके एक हाथ का पूरा विकास ना होने के चलते उन्हें क्रिकेट खेलने में परेशानी आती थी।

बाद में उन्हें पता चला की नेशनल और इंटरनेशल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट भी आयोजित होते हैं। इसके बाद वह पढ़ाई के साथ क्रिकेट पर भी ध्यान देने लगे। वे शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले में होने वाली नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने जाने लगे थे। दिव्यांग होने के बावजूद साथी खिलाड़ियों का भरपूर सहयोग मिलता था। जिससे वह क्रिकेट की बारीकी को सीख सके। अजय रघुवंशी ने बताया कि इससे पहले वह दो बार मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के लिए ट्रायल दे चुके थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। लेकिन तीसरी बार उन्हें टीम में जगह मिली है।

सचिव ने की घोषणा

यह सभी दिव्यांग क्रिकेटरों की घोषणा मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन सचिव संजय सिंह तोमर के द्वारा की गई है। बता दें कि टीम के हेड कोच संजय पाल, ग्वालियर, पूर्व भारतीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी बनाए गए हैं। वहीं, टीम के बॉलिंग कोच के रूप में संजीव शर्मा, ग्वालियर, पूर्व भारतीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: Gram Vikas Sammelan: भेरुंदा पहुंचे सीएम सहित कई दिग्गज नेता, लोगों को करोड़ों योजनाओं की दी सौगात

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.