Shivpuri Goat News: इस बकरी के अजीब मेमने को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Shivpuri Goat News: शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र सिरसौद के मजरा सूखापुरा में एक ग्रामीण की बकरी ने अजीब तरह से दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया। बकरी के इस अनोखे बच्चे को देखने के लिए काफी संख्या में...
shivpuri goat news  इस बकरी के अजीब मेमने को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़  सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Shivpuri Goat News: शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र सिरसौद के मजरा सूखापुरा में एक ग्रामीण की बकरी ने अजीब तरह से दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया। बकरी के इस अनोखे बच्चे को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ख़ास बात यह है कि जन्म के कई घंटे बीत जाने के बाद भी यह मेमना जिंदा है। अनोखे चेहरे के साथ पैदा हुए इस मेमने को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इसे एलियन की शक्ल वाला बता रहा हैं तो कोई इसे बंदर बता रहा है। लोगों ने इस बकरी के बच्चे के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

मेमना है पूरी तरह स्वस्थ

जानकारी के मुताबिक सिरसौद के मजरा सूखापुरा गांव के रहने वाले खैरू रजक की बकरी ने आज दो मेमनों को जन्म दिया। जन्म के बाद एक बच्चा बिल्कुल स्वस्थ था लेकिन दूसरे बच्चे को देख खैरू रजक हैरान रह गया। दूसरे मेमने का मुंह बड़ा ही अजीब था। उसकी दोनों आंखें मिली हुई थीं। साथ ही उसकी जीभ भी बड़ी थी, जो बार-बार बाहर निकल रही थी। खैरू ने बताया कि जन्म के बाद जब बच्चे को बकरी के पास रखा तो वह भी उसे दुलार करने लगी। मेमने को पैदा हुए कई घंटे बीत चुके हैं। इसके बावजूद अनोखा मेमनना जीवित है।

पहले भी आ चुकीं ऐसी कई घटनाएं

बता दें कि ऐसी घटनाएं होना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसी कई घटनाएं पहले भी आ चुकी हैं। इस मामले पर पशु चिकित्सक मुकेश गुप्ता ने बताया कि इसमें चमत्कार जैसी कोई बात नहीं है। अनुवांशिक कारणों से ऐसा हो जाता है। कई बार प्रजनन प्रक्रिया प्रभावित होने के बाद इस तरह की स्थिति बनती है। इसके साथ ही कैल्शियम की कमी से ऐसे बच्चे पैदा हो जाते हैं। फिलहाल, इलाके के आसपास में यह वीडियो वायरल हो जाने से खैरू के घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है।

यह भी पढ़ें:

MP Kisan Tractor Rally: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- “होशंगाबाद के कलेक्टर ने खरीदी कलेक्ट्री”

Mahaganesh Temple Bhopal: भोपाल में महागणेश का ऐसा अद्भुत मंदिर जहां दस भुजाओं वाले गणेश हैं मौजूद

Tags :

.