मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Labour Rescue: टापू पर फंसे 18 मजदूरों को शेल्टर में गुजारनी पड़ी रात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Shivpuri Labour Rescue: शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध रेशम माता मंदिर के पास करीब 18 मजदूर सिंध नदी में आई बाढ़ की वजह से टापू पर फंस गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर कोलारस पुलिस ने...
01:12 PM Aug 05, 2024 IST | MP First

Shivpuri Labour Rescue: शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध रेशम माता मंदिर के पास करीब 18 मजदूर सिंध नदी में आई बाढ़ की वजह से टापू पर फंस गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर कोलारस पुलिस ने मोर्चा संभाला। शिवपुरी से आई एसडीईआरएफ टीम की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। बता दें कि हर बार की बारिश में सिंध नदी के मुहाने पर बने टापू पर कोई न कोई घटना होती ही रहती है।

सुबह उठे तो पानी में घिरे थे

जानकारी के मुताबिक, ओपी कंस्ट्रक्शन द्वारा भड़ौता-रन्नौद मार्ग पर रेशम माता मंदिर के पास सिंध नदी पर पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों को सिंध नदी किनारे ठाकुर बाबा मंदिर के टापू पर ही शेल्टर बनाकर ठहराया गया था। रविवार की रात सभी मजदूर शेल्टर में ही सोए थे। बताया गया है कि रात में ऊपरी हिस्सों में हुई अच्छी बारिश के चलते सिंध नदी में उफान आ गया। सुबह जब सभी मजदूर सो कर उठे तो वह चारों ओर से नदी के पानी से घिर चुके थे। सूचना के बाद सभी मजदूरों का आज सोमवार की सुबह सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

रात को आया नदी में उफान

टापू पर फंसे मजदूरों के सुपर वाइजर अजीत सिंह ने बताया कि रात में काम करने के बाद सभी मजदूर सो गए थे। रात दो बजे के बाद नदी में अचानक से उफान आ गया। इसका पता उन्हें सुबह जागने के बाद लगा। सभी 18 मजदूरों के फंसे होने की सूचना नदी उस पार बने कम्पनी के प्लांट तक पहुंचाई गई। इसके बाद कोलारस पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम द्वारा उन्हें बाहर निकाल लिया गया।

बता दें कि सभी 18 मजदूर राजस्थान, एमपी और अन्य प्रदेश के रहने वाले हैं। इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव ने बताया कि तेज बारिश के बाद सिंध नदी में उबाल आ गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर सभी 18 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: 5 साल की बच्ची की गवाही से खुला हत्या का राज़, मृतक की बेटी बोली- ताऊ ने पापा को मारी थी गोली

Achleshwar Temple Gwalior: खुदाई करवाई, हाथियों से खिंचवाया, फिर भी हिला नहीं पाए थे अचलेश्वर शिवलिंग को महाराज, मंदिर में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Tags :
Heavy RainKolaras PoliceLatest NewsLatest Trending NewsMP newsMP News in HindiOP ConstructionRescue OprationSDERF TeamSDOP Vijay Singh YadavShivpuri Labour RescueShivpuri NewsViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article