Shivpuri Local News: अवैध रूप से खोदे गए गड्ढे बने बच्चों के लिए कब्र, पांच दिन के भीतर पांचवे बच्चे की मौत

Shivpuri Local News: शिवपुरी। जिले में अवैध रूप से खोदे गए गड्ढे बच्चों की मौत का कारण बनते नजर आ रहे हैं। अब एक ओर घटना में सिरसौद थाना क्षेत्र के गूगरीपुरा गांव के रहने वाले 14 साल के बालक...
shivpuri local news  अवैध रूप से खोदे गए गड्ढे बने बच्चों के लिए कब्र  पांच दिन के भीतर पांचवे बच्चे की मौत

Shivpuri Local News: शिवपुरी। जिले में अवैध रूप से खोदे गए गड्ढे बच्चों की मौत का कारण बनते नजर आ रहे हैं। अब एक ओर घटना में सिरसौद थाना क्षेत्र के गूगरीपुरा गांव के रहने वाले 14 साल के बालक की मौत अवैध रूप से खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबने से हो गई। जिले में पांच दिनों के भीतर पांच बच्चों की मौत अवैध रूप से खोदे गए गड्ढों में भरे पानी में डूबने से हो चुकी है।

घर से दुकान की कहकर निकला था

सिरसौद थाना क्षेत्र के गूगरीपुरा का रहने बाले बलवंत परिहार का 14 साल का बेटा नीरज परिहार बुधवार की दोपहर 4 बजे घर से दुकान की कहकर निकला था। जब वह शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने नीरज की तलाश की। उन्हें बताया गया कि नीरज कुछ बच्चों के साथ कठमई क्षेत्र के गड्ढे में भरे पानी में नहाता हुआ देखा गया था। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें नीरज के कपडे गड्डे के किनारे रखे हुए मिले लेकिन नीरज का कोई पता नहीं लग सका था।

तब परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पानी से भरे गड्ढे में नीरज की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नीरज का शव रात साढ़े आठ बजे गड्ढे से बरामद कर लिया गया। सूचना के बाद मौके पर सिरसौद थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। आज गुरूवार को बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

सड़क निर्माण के लिए खोदे गए थे गड्ढे

जानकारी के मुताबिक़ दो वर्ष पहले गूगरीपुरा और चिटोरा पंचायत के बीच पक्की सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू किया गया था। सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार ने गूगरीपुरा पंचायत के कठमई क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान भराव कार्य के लिए बड़े बड़े गड्डे खुदवा दिए थे। साल 2023 में सड़क निर्माण का कार्य पूरा हो गया था। तब से लेकर अब तक गड्ढे यूं हीं खुले पड़े थे। इस बार इन गड्ढों में बारिश का पानी भर गया। बताया गया कि इन गड्ढों में भरे पानी में आस पड़ोस के रहने वाले बच्चे भी नहाने आते थे। जिनमें से एक 14 साल के बालक नीरज परिहार की डूबने से मौत हो गई।

पांच दिनों के भीतर पांच बच्चों की डूबने से मौत

शिवपुरी जिले में अवैध रूप से खोदे गए गड्ढों में डूबने से पांच दिनों के भीतर पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। पहली घटना कोलारस के निवोदा गांव में घटी थी। यहां अवैध रूप से खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबने से 10 साल नीरज, 8 साल का संजय, और 9 साल का रवि की मौत हो गई थी। इनमें डूबने वाले बच्चों में नीरज पुत्र धारा बंजारा 6 बहनों के बीच इकलौता भाई था। वहीं, शेष दोनों आपस में चरेरे भाई थे। इसी प्रकार एक घटना अमोला थाना क्षेत्र के अमोला 3 कालोनी में घटी थी। यहां 30 सितम्बर को किशोर आदिवासी के तीन साल के मासूम बालक निहाल की मौत भी घर के पास पानी से भरे गड्ढे में डूबने से हो गई थी। अब गूगरीपुरा गांव के 14 साल के बालक नीरज की मौत अवैध रूप से खोदे गए गड्ढे में भरे पानी में डूबने से हो गई।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि 2024 आज से शुरू, पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री को प्रसन्न

ये भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shashtri: हवस का पुजारी क्यों बोला जाता, मौलवी या पादरी क्यों नहीं?- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Tags :

.