Shivpuri Local News: लूना बाइक लेने बग्गी और डीजे के साथ शोरूम पहुंचा मुरारी चाय वाला, मजेदार है आगे की न्यूज!

Shivpuri Local News: शिवपुरी। जिले में एक चाय वाला अपने अनोखे कारनामों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक चाय वाले ने 90 हजार की लूना बाइक खरीदने के लिए 60 हजार रूपए खर्च कर दिए। चायवाला...
shivpuri local news  लूना बाइक लेने बग्गी और डीजे के साथ शोरूम पहुंचा मुरारी चाय वाला  मजेदार है आगे की न्यूज

Shivpuri Local News: शिवपुरी। जिले में एक चाय वाला अपने अनोखे कारनामों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां एक चाय वाले ने 90 हजार की लूना बाइक खरीदने के लिए 60 हजार रूपए खर्च कर दिए। चायवाला लूना लेने के लिए बाइक के शोरूम पर क्रेन, बग्गी व डीजे आदि के साथ पहुंच गया। यहां लूना की पूजन के बाद ढोल-डीजे पर चाय वाले ने अपने साथियों के साथ जमकर डांस किया। बाद में खुद बग्गी पर सवार होकर लूना को क्रेन पर टांग कर नाचते गाते घर की ओर ले गया। जिसने भी यह घटना देखी वह हैरान रह गया।

चाय की दुकान चलाता है युवक

जानकारी के मुताबिक़ पुरानी शहर क्षेत्र के नीलगर चौराहा के रहने वाले मुरारी कुशवाह एक चाय की दुकान चलाता है। मुरारी कुशवाह आज अपने बच्चों को 90 हजार की लूना लेने के लिए दुर्गादास राठौड़ चौराहा के पास स्थित बाइक शोरूम पर पहुंचा। यहां पर लोगों ने जब शोरूम पर देखा कि मुरारी कुशवाह लूना बाइक लेने क्रेन, बग्गी, डीजे के साथ आया तो लोगों सहित शोरूम का स्टाफ हैरान रह गया।

90 हजार की बाइक पर 60 हजार मनोरंजन पर खर्च

मुरारी कुशवाह ने यहां 20 हजार का डाउन पेमेंट कर 90 हजार की लूना बाइक फाइनेंस कराई और अब मुरारी को हर माह की तीन हजार की किस्त भरनी होगी। लेकिन मुरारी ने 90 हजार की लूना बाइक लेने के लिए 60 हजार रूपए क्रेन, बग्गी, डीजे पर खर्च कर दिए। मुरारी कुशवाह का कहना था कि उसके दो बेटे और एक बेटी है। वह अपने बच्चों की खुशी के लिए यह सब करते हैं।

12 हजार के मोबाइल के लिए किए थे 25 हजार खर्च

मुरारी कुशवाह कुछ अलग ही है। उन्होंने कुछ माह पहले अपनी बेटी के लिए एक नया मोबाइल 12 हजार 500 रुपए में खरीदा था। वह मोबाइल भी फाइनेंस कराया था। लेकिन उसे घर तक ले जाने के लिए डोल ताशे, डीजे व बग्गी में उसने 25 हजार रुपए खर्च कर दिए थे और आज 90 हजार की लूना बाइक के लिए मुरारी चाय बाले ने 60 हजार खर्च कर सुर्खी बटोरी हैं। हालांकि,कोतवाली पुलिस ने कुछ दूर चलने के बाद तेज आवाज में डीजे बजाने के आरोप में डीजे जप्त कर मुरारी कुशवाह और डीजे संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

ये भी पढ़ें: मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे की दबंगई का 'तांडव', वर्दी उतरवाने की धमकी!

ये भी पढ़ें: Jain Muni Chhatarpur: जैन मुनि के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, सड़कों पर उतरा जैन समाज

Tags :

.