मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Local News: घर के बाहर की जमीन को लेकर झगड़े में चले लट्ठ, कई घायल, 11 लोगों पर केस दर्ज

विवाद बढ़ जाने पर दोनों पक्षों के महिला एवं पुरुषों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। भौंती थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज किया है। दर्ज एफआईआर में मारपीट करने वाली महिलाओं के नाम भी शामिल हैं।
03:20 PM Nov 30, 2024 IST | MP First

Shivpuri Local News: शिवपुरी। शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के दुल्हई गांव में घर के बाहर की जमीन के आधिपत्य को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ जाने पर दोनों पक्षों के महिला एवं पुरुषों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसका एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भौंती थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 लोगों के ख़िलाफ मामला दर्ज किया है। दर्ज एफआईआर में मारपीट करने वाली महिलाओं के नाम भी शामिल हैं। इस झगड़े में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

दोनों पक्षों में जमकर चलीं लाठियां

अब तक मिली जानकारी के अनुसार दुल्हई गांव में जाटव परिवार और लोधी परिवार के बीच घर के बाहर जमीन के एक छोटे को टुकड़े को लेकर विवाद (Shivpuri Local News) चला आ रहा था। दोनों पक्ष जमीन के उस टुकड़े को अपना बताते आ रहे थे। बताया गया है कि लोधी पक्ष की ओर से राधा लोधी, कोमल लोधी और सतीश लोधी शुक्रवार की दोपहर उसी विवादित जमीन पर चारा एकत्रित कर रहे थे। तभी जाटव परिवार की ओर से लाखन जाटव पुत्र रामकिशन जाटव और उसकी मां रेखा जाटव ने जमीन नाम कराने के बाद चारा रखने की बात कह दी थी। इसी बात से दोनों पक्षों के बीच पहले आपसी वाद-विवाद हुआ। बाद में दोनों परिवारों के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए फिर एकाएक दोनों पक्षों में लाठियां चलना शुरू हो गईं थी।

तीन पीढ़ी से रह रहा है परिवार

जिला अस्पताल में उपचार करा रहे घायल लक्ष्मण जाटव ने बताया कि उसका परिवार इस जमीन पर तीन पीढ़ी से निवास कर रहा है। परन्तु लोधी परिवार घर के पास की जमीन को अपना बताते हुए उन्हें गांव से भगाने की साजिश रच रहा है। हमारे द्वारा कई वार सीमांकन कराने की बात कही गई। उनसे कहा गया कि सीमांकन में जमीन उनके नाम निकली तो वह जगह छोड़ने को राजी है। इसके बावजूद लोधी परिवार ने सीमांकन नहीं कराया। अब उनके द्वारा मारपीट कर जाटव परिवार को गांव से भगाने का प्रयास किया जा रहा है।

11 लोगों पर हुआ मामला दर्ज

भौंती थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने लाखन सिंह जाटव की शिकायत पर सतीश लोधी, अजय लोधी, कामशरण लोधी, धर्मेंद्र लोधी, राधा लोधी और कोमल लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीँ अजय लोधी की शिकायत पर रामकिशन जाटव, लक्ष्मण जाटव, शंकर जाटव, मोहर सिंह और संपत जाटव के खिलाफ क्रॉस केस (Shivpuri Local News) दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:

Vehicle Checking Campaign: धूम-धूम कर बाइक चलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, बुलेट राजा का उतारा भूत!

MP News: उज्जैन में 13 लाख की सड़क निर्माण को मंजूरी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास लगी आग

Indore Crime News: दो फरार आरोपियों पर इंदौर पुलिस ने रखा 1 रुपए का इनाम, यह है वजह

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsshivpuri city newsShivpuri Crime Newsshivpuri fight videoshivpuri local newsShivpuri Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article