Shivpuri Local News: निर्माणाधीन पीएम आवास में शराब पीता दिखा पंचायत सचिव, आधार कार्ड अपडेशन का लगाया था कैंप
Shivpuri Local News: शिवपुरी। जिले की पोहरी जनपद के डोभा पंचायत के देहदे गांव में आधार कार्ड अपडेशन का कैंप लगाने पहुंचे पंचायत सचिव का निर्माणधीन पीएम आवास में शराब पीते एक वीडियो वायरल हुआ है। उक्त वीडियो में पंचायत सचिव और उसके साथ एक ग्रामीण शराब के साथ दिखाई दे रहा है। वीडियो आज सोमवार के सुबह दस बजे के लगभग का बताया गया है।
आधार कार्ड बनाने का लगा था कैंप
बता दें कि जिले में टारगेट के आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। इसकी मुख्य वजह आधारकार्ड अपडेट न होना सामने आया है। इसी के चलते प्रशासन ने आयुष्मान कार्ड बनने की धीमी रफ़्तार को गति देने के लिए गांव-गांव आयुष्मान कार्ड सहित आधार कार्ड बनाने के लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिए। प्रशासन के आदेश के तहत 19 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक जिले की करीब 100 पंचायतों के गावों में आधार कार्ड अपडेशन के शिविर लगाने के निर्देश दिए थे। इस शिविर में आधार कार्ड ऑपरेटर के साथ पंचायत सचिवों की ड्यूटी लगाई गई थी।
शराब पीते वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, पोहरी जनपद के दुल्हारा पंचायत के सचिव उदय यादव को डोभा पंचायत का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है। आज पंचायत सचिव उदय यादव डोभा पंचायत के देहदे में आधारकार्ड अपडेशन का शिविर लगाने पहुंचे थे। लेकिन, वह एक निर्माणाधीन पीएम आवास में शराब के क़्वार्टर और गिलास के साथ बैठे हुए दिखे।
उनका यह वीडियो किसी ग्रामीण के द्वारा बना लिया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामले में पंचायत सचिव उदय यादव का कहना हैं कि वह आज डोभा पंचायत के देहदे में आधारकार्ड अपडेशन का शिविर लगाने पहुंचे थे। आधार ऑपरेटर आधार बनाने का काम कर रहे थे और वह गांव में घूमकर ग्रामीणों को आधार अपडेशन के लिए बुला रहे थे। इसी दौरान गांव के श्रीलाल कुशवाह ने उन्हें बुला लिया था, लेकिन उन्होंने शराब नहीं पी थी।
ये भी पढ़ें: Bhind News: संयुक्त कलेक्टर लिखी गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल
ये भी पढ़ें: Indore Airport Bomb News: इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था