मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Local News: पत्नी की ‘ना’ से गुस्साए पति ने बर्बाद कर दी 70 हजार की फसल

Shivpuri Local News: शिवपुरी। शिवपुरी जिले में एक महिला को अपने पति के साथ ससुराल जाने से मना करना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि एक महिला अपने पति के साथ मायके से ससुराल नहीं जाना चाहती थी।...
06:17 PM Sep 29, 2024 IST | MP First

Shivpuri Local News: शिवपुरी। शिवपुरी जिले में एक महिला को अपने पति के साथ ससुराल जाने से मना करना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि एक महिला अपने पति के साथ मायके से ससुराल नहीं जाना चाहती थी। इसी बात पर पति भड़क गया और उसने गुस्से में अपनी सास (महिला की मां) के चार बीघा खेत में खड़ी टमाटर की फसल को हंसिया से काटकर तबाह कर दिया। भड़का पति इतने पर ही नहीं रुका बल्कि उसने टमाटर की खेती के लिए लगाए गए ड्रिप सिस्टम को भी तोड़ फेंका। पत्नी की शिकायत पर सुरवाया थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

पति की बुरी आदतों से दुखी थी महिला

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसका नाम किरन धाकड़ है तथा उसकी उम्र 26 वर्ष है। रिपोर्ट के अनुसार सुरवाया थाना क्षेत्र के भडाबाबड़ी अपने मायके में रह रही 26 साल की किरन धाकड़ का विवाह 8 साल पहले सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव के रहने वाले दिलीप धाकड़ से हुआ था। उनका एक बच्चा भी है। लेकिन दिलीप बाद में शराब, सट्टे और जुए का आदि हो गया था। वह कभी भी मारपीट करने लगा था।

8 माह पहले आई थी मायके, तब से मां के साथ रह रही थी

पति की बुरी आदतों और मारपीट से वह दुखी थी। इसी के चलते करीब 8 माह पहले हुई मारपीट के बाद वह अपने ससुराल को छोड़कर मायके में रहने लगी थी। किरण के पिता की मौत हो चुकी है एवं उसकी मां लीला धाकड़ जैसे तैसे खेती-किसानी का काम खुद ही करती है। किरन ने बताया कि बीती रात उसका पति दिलीप धाकड़ उसे लेने मायके आया था। लेकिन उसने अपने ससुराल जाने से मना कर दिया। इसके बाद दिलीप ने उसके साथ गालीगलौच की थी।

नाराज पति ने सास का कर दिया 70 हजार का नुकसान

किरन द्वारा ससुराल नहीं जाने से नाराज पति यही नहीं रूका बल्कि बाद में उसकी मां लीला धाकड़ के चार बीघा खेत में खड़ी टमाटर की फसल को भी हंसिये से काट दिया। साथ ही खेत में रखे प्लास्टिक के पाईप, ड्रिप सिस्टम आदि भी तोड़ दिए। इससे उसकी मां को करीब 60 से 70 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। किरन धाकड़ की शिकायत पर सुरवाया थाना पुलिस ने उसके पति दिलीप धाकड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 324(4), 351(2) के तहत मामला (Shivpuri Local News) दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

Sharab Bandi in MP: पंचायत ने लगाई जुआ, सट्टा और शराब पर पाबंदी, नियम तोड़ा तो लगेगा 5000 का जुर्माना

Best Village in India: MP के ये 3 गांव हैं देश के सबसे सुंदर ग्राम, जानिए किसमें क्या खास है?

MP Love Jihad: हिंदू युवती का धर्म परिवर्तन करवाकर मुस्लिम युवक कर रहा था शादी, नए कानून के तहत मामला दर्ज

Tags :
Madhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsshivpuri city newsShivpuri Crime Newsshivpuri local newsShivpuri Police Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article