Shivpuri Matrimonial News: शादी डॉट कॉम से लिया युवती का नंबर फिर महंगा गिफ्ट देने के नाम पर 28 लाख ठगे

मध्य प्रदेश में शिवपुरी की एक युवती को विवाह का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठग ने युवती के नंबर शादी डॉट कॉम से लिए थे।
shivpuri matrimonial news  शादी डॉट कॉम से लिया युवती का नंबर फिर महंगा गिफ्ट देने के नाम पर 28 लाख ठगे

Shivpuri Matrimonial News: शिवपुरी। मध्य प्रदेश में शिवपुरी की एक युवती को विवाह का झांसा देकर लाखों रूपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने पुलिस थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया कि उसने शादी डॉट कॉम नामक मैट्रिमोनियल पोर्टल पर अपना प्रोफाइल बनाया था। इस प्रोफाइल पर डाले गए उसके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर ठग ने खुद को एनआरआई बताकर पहले युवती से बात की फिर महंगे गिफ्ट भेजने के नाम 28 लाख की ठगी अज्ञात युवक द्वारा कर ली गई। युवती की शिकायत पर करैरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शादी डॉट कॉम की प्रोफाइल पर प्रयोग किए नम्बर का ठग ने किया इस्तेमाल

करैरा कस्बे के रहने वाली 25 साल की नैन्सी के पास 18 सितम्बर 2024 को एक यूके नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम राहुल जैन बताया था। राहुल ने नैंसी से उसका मोबाइल नंबर शादी डॉट कॉम बेवसाइट से मिलने की बात कही थी। राहुल ने खुद को एनआरआई बिजनेस मैन बताया था। बाद में राहुल ने नैंसी से शादी की इक्छा जाहिर करते हुए फोन पर कई बार बात की थी।

महंगा गिफ्ट भेजने के नाम हुई ठगी

नैंसी के मुताबिक दोनों के बीच फोन पर हो रही वार्तालाप (Shivpuri Matrimonial News) के बीच राहुल जैन ने बिजनेस डील कामयाब होने की बात कहते हुए गिफ्ट भेजने की बात कही थी। कुछ दिन बाद भारतीय मोबाइल नम्बर से एक फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम प्रदीप बताते हुए खुद को DHL कोरियर से होना बताया था। प्रदीप ने यूके से पार्सल आने के बारे में बात की थी। पार्सल में ज्वैलरी एवं यू.के. करेंसी और एक आई-फोन होने का जिक्र किया था। इसके साथ ही कस्टम ड्यूटी के 15,130 रूपये चुकता करने के लिए एक अशोक के नाम का क्यूआर कोड भेजा था जिसका भुगतान कर दिया गया था।

मिलने लगी थी धमकी, भय दिखाकर लाखों रुपये हड़पे

नैंसी ने बताया कि बाद में उससे बड़ा पार्सल होने के नाम होने की बात कहते हुए उस पर पेनल्टी लगने की बात कही गई थी। प्रदीप नाम का व्यक्ति उसे डरा-धमका कर पैसे ऐंठता रहा। फिर सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी की बात कहते हुए उसने लाखों रूपये ऐंठ लिए थे। अब तक प्रदीप ने 28 लाख रूपये ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा लिए। इसकी शिकायत (Shivpuri Matrimonial News) उसने करैरा थाने में दर्ज कराई है। करैरा पुलिस ने लाखों ने धोखाधड़ी के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: दुकान के गेट पर जुआ खेलने, गाली-गलौच करने से रोका तो दुकान में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

Indore Property Fraud: नकली कागज बना करोड़ों की जमीन महज 30 लाख में बेची, ऐसे हुआ खुलासा

Insurance Claim Frauds: पहले से भर्ती मरीज को एक्सीडेंट में घायल बता हॉस्पिटल ने उठाया एक्सीडेंटल इंश्योरेंस का पैसा, अब दर्ज होगी FIR

Tags :

.