Shivpuri Murder Case: शिवपुरी जिले में 400 रूपए के लिए कर दी हत्या, जानें पूरा मामला
Shivpuri Murder Case: शिवपुरी। जिले के चकरा गांव में 400 रूपये की मामूली उधारी को लेकर एक व्यक्ति की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। घटना रविवार रात करीब 8 बजे की है। जब एक मामूली विवाद ने हिंसात्मक रूप ले लिया। आरोपी महेश आदिवासी ने लाठी से हमला कर 40 वर्षीय भागीरथ आदिवासी की जान ले ली।
उधारी के रूपए नहीं लौटाने पर हत्या
भागीरथ आदिवासी पुत्र नन्नू आदिवासी ने कुछ दिन पहले महेश आदिवासी को 400 रूपए उधार दिए थे। रविवार की रात जब भागीरथ ने महेश से यह राशि वापस मांगी तो बातचीत जल्द ही बहस में बदल गई। गुस्से में आए महेश ने पहले भागीरथ को लात-घूंसों से पीटा और फिर पास में पड़ी लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया। इस हमले से भागीरथ बुरी तरह घायल हो गया। परिजनों ने गंभीर हालत में भागीरथ को कोलारस स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश अस्पताल पहुंचने से पहले ही भागीरथ ने दम तोड़ दिया।
पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही कोलारस पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने अस्पताल में भागीरथ की मौत की पुष्टि के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट ने बताया कि आरोपी महेश आदिवासी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Online Betting Racket: किराए के मकान में चल रहा था ऑनलाइन सट्टे का कारोबार, पुलिस ने किए 6 आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Gwalior Accused Arrested: वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग को भगाने वाला आरोपी सूरत से गिरफ्तार