Shivpuri News: तेज रफ्तार कंटेनर ने चरवाहे समेत 40 भेड़ों को कुचलकर मारा

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के कोटा कानुपर हाइवे के अमोला पुल के पास गुरुवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा देखने को मिला। सुबह की पहली किरण के बीच एक तेज रफ्तार कंटेनर ने 40 भेड़ों और...
shivpuri news  तेज रफ्तार कंटेनर ने चरवाहे समेत 40 भेड़ों को कुचलकर मारा

Shivpuri News: शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के कोटा कानुपर हाइवे के अमोला पुल के पास गुरुवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा देखने को मिला। सुबह की पहली किरण के बीच एक तेज रफ्तार कंटेनर ने 40 भेड़ों और 1 चरवाहे को कुचलकर बेरहमी से मार दिया। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

45 में से 40 भेड़ों की मौके पर ही मौत

यह घटना गुरुवार सुबह करीब 6 बजे की है। राजस्थान का रहने वाले एक चरवाहा जिसका नाम रुपाराम जाट बताया जा रहा है वह प्रतिदिन की भांति अपनी भेड़ों को चराने के लिए ले जा रहा था। तभी अमोला पुल के मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू कंटेनर ने निर्दयता के साथ चरवाहे और उसकी 40 भेड़ों को कुचलकर मार दिया। इस हादसे में केवल 5 भेड़ ही जीवित बच सकीं। 40 भेड़ों और चरवाहे ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया।

राजस्थान के नागौर का रहने वाला था चरवाहा 

रुपाराम की उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है और वह राजस्थान के नागौर जिले के गोठन गांव का निवासी बताया जा रहा है। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का तो यह भी कहना है कि कंटेनर चालक शराब के नशे में बुरी तरह से धुत था।

कंटेनर चालक वाहन समेत फरार

हादसे के तुरंत बाद ही कंटेनर चालक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे के बाद उसे पकड़ने का प्रयास भी किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। फिलहाल कंटेनर चालक के बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं मिल सकी है। बाद में पुलिस ने कुछ जगहों पर नाकेबंद कर कंटेनर चालक को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी।

यह भी पढ़ें: 

VD Sharma on Rahul Gandhi: हिंदुत्व को हिंसक कहने पर राहुल गांधी पर भड़के वीडी शर्मा, बोले- कांग्रेस के खून में आज भी अंग्रेजों के जीन्स

Pandit Pradeep Mishra: हाथरस हादसे से भी नहीं लिया सबक, गंदगी और कीचड़ में जारी रहेगी पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा

MP Budget 2024: 'मामा' के बाद 'मोहन' भी लाडली बहनों पर मेहरबान, 18,984 करोड़ का बजट प्रावधान

Tags :

.