Shivpuri News: तीन दिन पहले ट्रेन से गिरा युवक जंगल में मिला, तीन दिनों भूखा दर्द के साथ रहा जिंदा

Shivpuri News: शिवपुरी। कहते हैं "जांको राखे साइयां मार सके न कोय" यह कहावत एक बार फिर सही साबित हुई। शिवपुरी रेलवे स्टेशन से 34 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक के पास जंगल में आज एक युवक घायल अवस्था में गैंगमेन...
shivpuri news  तीन दिन पहले ट्रेन से गिरा युवक जंगल में मिला  तीन दिनों भूखा दर्द के साथ रहा जिंदा

Shivpuri News: शिवपुरी। कहते हैं "जांको राखे साइयां मार सके न कोय" यह कहावत एक बार फिर सही साबित हुई। शिवपुरी रेलवे स्टेशन से 34 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक के पास जंगल में आज एक युवक घायल अवस्था में गैंगमेन की टीम को मिला। पूछताछ में पता चला कि युवक तीन दिन पहले ट्रेन से गिर गया था। पैर में चोट आने की वजह से वह चल नहीं पाया। यही वजह रही कि युवक तीन दिनों तक भूखा-प्यासा जंगल में ही डला रहा था।

जंगल में मिला घायल युवक

जानकारी के मुताबिक शिवपुरी रेलवे स्टेशन से 34 किलोमीटर दूर पाड़रखेड़ा (Shivpuri News) रेलवे स्टेशन के पास गैंगमेन की टीम ने जंगल में मिले घायल युवक को मालगाड़ी में बैठाकर शिवपुरी रेलवे स्टेशन भेजा। यहां पहुंची 108 एम्बुलेंस के ईएमटी चंद्रशेखर और पायलट विपिन यादव ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।

पश्चिम बंगाल से गुजरात जा रहा था युवक

जिला अस्पताल में उपचार करा रहे 30 साल के घायल राम मालपहारिया ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले का रहने वाला है। वह गुजरात के छायापुरी में लकड़ी चीरने की मजदूरी का काम करता है। वह अपने गांव से छायापुरी ट्रेन ने सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान वह तीन दिन पहले शिवपुरी की सीमा में ट्रेन से गिर गया था। गिरने के बाद वह बेहोश हो गया और जब उसे होश आया तो वह चल भी नहीं पा रहा था।

तीन दिन मदद की आस में डला रहा युवक

राम मालपहारिया ने बताया कि होश आने के बाद उसके पैर में आई चोट की वजह से वह चल नहीं पा रहा था। उससे कुछ दूरी पर पानी था लेकिन वह पानी के पास भी नहीं पहुंच सका। जैसे-तैसे वह पटरी के पास जंगल में पेड़ों के नीचे पहुंच गया। वह मदद का इंतजार करने लगा। उसे जंगल में तीन दिन हो गए थे। आज मंगलवार की दोपहर पटरी की जांच करते हुए कुछ लोग यहां आए, जिनसे उसने मदद मांगी। इसके बाद उसे मालगाड़ी में बैठाकर शिवपुरी रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया। यहां से उसे एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें: Parisiman Aayog: एमपी में बदलेगा जिलों का नक्शा, कांग्रेस ने जताया विरोध

ये भी पढ़ें: Jabalpur Books Instructions: सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक एनसीईआरटी की किताबें अनिवार्य, जान लें कलेक्टर के ये जरूरी निर्देश

Tags :

.