मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri News: सिंधिया की जनसुनवाई में आवेदनों को फेंकने का मामला, तीन पटवारी और दो बाबू निलंबित

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले में शनिवार को शिवपुरी और पिछोर विधानसभा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पिछोर शिविर में एक गंभीर मामला सामने आया। यहां...
06:31 PM Feb 09, 2025 IST | Pushpendra

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले में शनिवार को शिवपुरी और पिछोर विधानसभा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पिछोर शिविर में एक गंभीर मामला सामने आया। यहां कुछ आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदन पत्र फेंके जाने का मामला सामने आया था। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और मामले की जांच शुरू की गई थी।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिए जांच के आदेश

मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुछ शरारती तत्वों ने जानबूझकर यह अफवाह फैलाई कि कर्मचारियों ने आवेदनों को फेंक दिया। जबकि, पंजीयन काउंटर पर कार्यरत कर्मचारियों ने आवेदन पत्रों की फोटोकॉपी कर एक प्रति अपने रिकॉर्ड में रखी थी। शरारती तत्वों पर कार्रवाई होने की बात सामने आई।

एसडीएम पिछोर ने दी जानकारी

एसडीएम पिछोर ने बताया कि पंजीयन काउंटर पर काम कर रहे कर्मचारियों से कुछ शरारती तत्वों ने स्कैन और फोटोकॉपी आवेदन छीनकर एक महिला को सौंप दिए। यह अफवाह फैला दी कि आवेदनों को कचरे में फेंका गया। इस मामले में जांच के बाद शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस घटना में पंजीयन काउंटर पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। निलंबित कर्मचारियों में पटवारी दीपक शर्मा, पटवारी दीपक दांगी, प्रतीक पाराशर, सहायक ग्रेड 3 प्रमोद वर्मा, सहायक ग्रेड 3 प्रशांत शर्मा के नाम शामिल हैं।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Mandla IAS Officer: ट्रेनी IAS अधिकारी पर विधायक के घर में घुसकर ड्राइवर से मारपीट का आरोप

ये भी पढ़ें: 27 साल बाद दिल्ली में BJP की बड़ी जीत, कांग्रेस के किस नेता ने कहा- मोहन यादव को दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए

Tags :
action taken against five employeesapplications thrown awayCrime NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPichor assemblypublic hearingShivpuri NewsShivpuri News in HindiTop NewsTrending NewsUnion Minister Jyotiraditya ScindiaViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article