मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri News: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर में आत्महत्या करने पहुंचा युवक, यह है पूरा मामला

Shivpuri News: शिवपुरी। शहर के गांधी पार्क स्थित मानस भवन में शनिवार को आयोजित केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। पुलिस ने तुरंत...
08:08 PM Feb 08, 2025 IST | Pushpendra

Shivpuri News: शिवपुरी। शहर के गांधी पार्क स्थित मानस भवन में शनिवार को आयोजित केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। पुलिस ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया और उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर ले गई। जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान भूपेन्द्र गुप्ता के रूप में हुई है, जो मूल रूप से भौती, पिछोर का निवासी है। वह लंबे समय से शिवपुरी में रह रहा है।

पीएम आवास योजना की मांग

युवक पीएम आवास योजना और अपनी शिक्षक की नौकरी बहाल करवाने की मांग को लेकर मंत्री सिंधिया से मिलने आया था। जब मंत्री भीड़ में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी भूपेन्द्र ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रोक लिया। इससे पहले भी भूपेन्द्र ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया था। अधिकारियों के अनुसार, वह वर्ग-3 शिक्षक था लेकिन लगातार दो साल तक बिना सूचना के अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षा विभाग ने उसे नौकरी से हटा दिया था।

पहले भी उठा चुका गलत कदम

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भूपेन्द्र पहले भी इस तरह के कदम उठा चुका है। इससे अंदेशा है कि वह प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम की सूचना मंत्री सिंधिया तक नहीं पहुंच सकी।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Delhi Chunav 2025: "15 करोड़ रुपये के ऑफर" का हंगामा, ACB ने केजरीवाल को नोटिस भेज पूछे 5 सवाल

Delhi Chunav 2025: 500 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 2500 रुपए, भाजपा-कांग्रेस-आप में लगी बड़े-बड़े वादे करने की होड़

Tags :
attempted self immolationLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsManas Bhawanmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPublic Problems Redressal CampShivpuri Gandhi ParkShivpuri NewsShivpuri News in HindiTop NewsTrending NewsUnion Minister Jyotiraditya ScindiaViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article