Shivpuri News: उफान मारती नदी की पुलिया से ड्राइवर ने निकाली बस, सवारियों की हलक में अटकी जान

Shivpuri News: शिवपुरी। प्रदेश के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के मौसम में थोड़ी सी चूक भी जानलेवा बन सकती है। ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें लोगों की छोटी सी गलती उनकी जान...
shivpuri news  उफान मारती नदी की पुलिया से ड्राइवर ने निकाली बस  सवारियों की हलक में अटकी जान

Shivpuri News: शिवपुरी। प्रदेश के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश के मौसम में थोड़ी सी चूक भी जानलेवा बन सकती है। ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें लोगों की छोटी सी गलती उनकी जान पर बन आई। ऐसा ही एक लापरवाही का मामला जिले के इंदार गांव में देखने को मिला, जहां एख बस ड्राइवर ने यात्रियों से भरी बस को उफनती नदी के पुल से निकाल दिया। गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई और यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

पुलिया से निकाल दी बस

एक बस ड्राइवर ने यात्रियों से भरी बस को उफान मारती नदी की पुलिया से होकर गुजार दिया। गनीमत रही कि बस सुरक्षित नदी को पार कर बाहर निकल आई, नहीं तो जिले में आज बड़ी घटना भी घट सकती थी। जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के इंदार गांव के पास मौसमी नदी पुलिया के ऊपर से बह रही थी। इसी दौरान गुना की ओर से आने वाली बस को ड्राइवर ने लापरवाही के साथ चलाते हुए उफान मारती नदी की पुलिया से होकर गुजार दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बस को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन ड्राइवर नहीं माना और उसने बस में सवार यात्रियों की जान को जोखिम में डाल दिया।

लोगों की अटकी सांसें

जानकारी के मुताबिक, बस रघुवंशी सर्विस की है, जो गुना से चलकर रन्नौद थाना क्षेत्र के कदवाया गांव जा रही थी। घटना सुबह आज 9:30 बजे की बताई गई। बस जब इंदार गांव की पुलिया पर पहुंची तब नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। लेकिन बस के ड्राइवर ने बस को उफान मारती नदी की पुलिया से होकर गुजार दिया। बताया गया है कि बस में करीब 50 सवारियां थीं। जिला प्रशासन की ओर से ऐसे नदी नालों से दूर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 

Jabalpur Crime News: जबलपुर में बकरी घूरने पर बड़ा बवाल, शख्स ने बुजुर्ग महिला को किया लहूलुहान

ग्वालियर में किन्नर बनाने के लिए 3 साल के मासूम बालक को बेचा, 15 दिन की बच्ची का सौदा

Tags :

.