मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri News: बिजली बिल वसूली करने पहुंचे कर्मचारियों पर हमला, गुस्साई भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Shivpuri News: शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र की मास्टर कॉलोनी में शनिवार को बिजली विभाग की टीम पर हमला हो गया। टीम बिजली बिल की वसूली और अवैध कनेक्शन हटाने पहुंची थी।
09:51 PM Mar 08, 2025 IST | Pushpendra

Shivpuri News: शिवपुरी। कोतवाली क्षेत्र की मास्टर कॉलोनी में शनिवार को बिजली विभाग की टीम पर हमला हो गया। टीम बिजली बिल की वसूली और अवैध कनेक्शन हटाने पहुंची थी। लेकिन, गुस्साए लोगों ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल भी छीन लिए। साथ ही भीड़ ने विभागीय वाहनों पर पथराव किया। घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारी कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

अवैध कनेक्शन हटाने पर हुआ हंगामा

बिजली विभाग के जेई कैलाश अहिरवार ने बताया कि उनकी टीम लोक अदालत में धारा 135 के अंतर्गत बकाया राशि पर छूट देने का प्रचार-प्रसार करने के लिए फतेहपुर क्षेत्र स्थित मास्टर कॉलोनी पहुंची थी। इस दौरान टीम ने वहां कई उपभोक्ताओं को अवैध रूप से बिजली उपयोग करते हुए पाया। जिसके बाद ट्रांसफार्मर से जुड़े अवैध तार हटा दिए गए। इस कार्रवाई से नाराज होकर रूपेश बेड़िया, जैकी बेड़िया, सुरेंद्र बेड़िया, सुजीत बेड़िया, मौनू भार्गव और हरिओम शर्मा ने विरोध किया और टीम से विवाद करने लगे।

कर्मचारियों पर हमला, वाहन भी तोड़ा

जब कर्मचारियों ने समझाने की कोशिश की तो इन लोगों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और फिर मारपीट पर उतर आए। बिजली विभाग के अनुसार, हमले में सौभाग्य लोधी, घनश्याम यादव, मनेन्द्र पाल और गजेन्द्र परिहार को चोटें आई हैं। शासकीय वाहन का कांच भी तोड़ दिया गया। विभाग के सहायक प्रबंधक पूजा वर्मा, रवि भोज, आमिल खान और मुकेश भदौरिया ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी।

कॉलोनी वासियों ने भी की शिकायत

घटना के बाद मास्टर कॉलोनी के रहवासियों ने भी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और बिजली विभाग के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए। रहवासियों का कहना है कि वे मजदूरी कर परिवार पालते हैं और कई बार स्थायी कनेक्शन के लिए आवेदन कर चुके हैं। लेकिन, उन्हें कनेक्शन नहीं दिया गया। उनका आरोप है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने खुद उन्हें अस्थायी रूप से तार जोड़ने के लिए कहा था और अब बिना सूचना दिए बिजली काट दी।

बिजली कर्मचारियों पर आरोप

रहवासियों ने दावा किया कि जब उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का हवाला देकर कुछ समय मांगा, तब बिजली कर्मचारियों ने कथित रूप से जातिसूचक गालियां दीं। महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। कॉलोनी वासियों का यह भी कहना है कि बिजली कटने के कारण कुछ समय पहले एक बच्चे की टंकी में गिरकर मौत हो गई थी।

इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग प्रति कनेक्शन 50 से 80 हजार रुपये की मांग कर रहा है। कोतवाली पुलिस ने बिजली विभाग की शिकायत पर 6 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, कॉलोनीवासियों के आवेदन पर जांच शुरू कर दी गई है।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Girl Suicide: बचपन की दोस्ती प्यार में बदली, प्रेमी से मिला धोखा तो नाबालिग ने की आत्महत्या

Gwalior Cyber Fraud: क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर मेडिकल छात्रा से 44 लाख रुपए की ठगी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?

Tags :
Attack on Electricity Department teamCrime NewsIllegal electricity connectionKotwali areaLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMaster Colonymp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShivpuri NewsShivpuri News in HindiTop NewsTrending Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article