मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri News: खाद की चाह में ईंटों पर आधार कार्ड की लाइन लगाकर सोए किसान, सुबह लगी मायूसी हाथ

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले में खाद की किल्लत बनी हुई है। खाद वितरण केंद्र पर किसान रात-रात भर जागकर खाद की चाह में डेरा जमाए हुए हैं। ऐसी ही एक तस्वीर कोलारस की नई तहसील से सामने आई है। यहां...
01:26 PM Oct 15, 2024 IST | MP First
featuredImage featuredImage

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले में खाद की किल्लत बनी हुई है। खाद वितरण केंद्र पर किसान रात-रात भर जागकर खाद की चाह में डेरा जमाए हुए हैं। ऐसी ही एक तस्वीर कोलारस की नई तहसील से सामने आई है। यहां सोमवार की रात किसान खाद पाने की चाह में ईंटों पर आधार कार्ड की लाइन लगाकर सोते हुए नजर आए। बता दें कि जिले में कुछ दिनों से खाद की भारी कमी चल रहे है। हालांकि, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने 2,545 मीट्रिक टन खाद की व्यवस्था संसदीय क्षेत्र में कराई। खाद की रेक भी शिवपुरी, गुना और अशोकनगर पहुंच चुकी है। लेकिन खाद वितरण केंद्रों से अब भी आसानी से खाद मिलना शुरू नहीं हुई।

ईंटों पर आधारकार्ड की लाइन

खाद की किल्लत के चलते किसान अपने घरों को छोड़कर खाद वितरण केंद्रों पर डटे हुए हैं। कोलारस की नई तहसील परिसर में किसान खाद के लिए सोमवार की शाम से जुटना शुरू हो गए थे। यहां किसानों ने अपना-अपना नंबर लगाने के लिए ईंटों के ऊपर अपना आधारकार्ड रखा। एक किसान का कहना था कि वह रविवार की रात कोलारस खाद लेने पंहुचा लेकिन उसे खाद नहीं मिली। रविवार को एनाउसमेंट सुना था कि मंगलवार की सुबह 8 बजे से कोलारस की नई तहसील से टोकन बांटे जाएंगे। इसके चलते वह रात में यहीं रुककर सुबह जल्दी नंबर आने का इन्तजार कर रहा है।

सुबह किसान हुए मायूस

कोलारस तहसील पर खाद का टोकन लेने पहुंचे किसानों ने बताया कि रात भर से 80-90 किसान टोकन की चाह में रुके हुए थे। लेकिन सुबह यहां कुछ टोकन बांटे गए। बाद में टोकन का वितरण बंद कर दिया। खतौरा से खाद लेने कोलारस पहुंचे किसान अंकित भार्गव ने बताया कि वह बिस्तर लेकर गांव से आए हैं। यहां खाद के लिए रुके हुए हैं लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। ऐसे कई किसान हैं जो खाद के लिए तीन दिनों से डले हुए हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिली है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया भेज चुके हैं 2,545 मीट्रिक टन खाद

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होने दूंगा, यह बात मंच से कही थी। इसके बाद सिंधिया ने केंद्र सरकार से बात करके दो दिन पहले 2,545 मीट्रिक टन खाद शिवपुरी, गुना और अशोकनगर के लिए पहुंचाई। यह खाद रैक के जरिए पहुंची थी। अब तक इस खाद का वितरण सही तरीके से नहीं किया गया। जिससे किसानों को खाद के लिए परेशान होना पढ़ रहा है।

इस मामले में कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव का कहना है कि कोलारस के किसानों के लिए खाद की एक हजार बोरियां आई थीं। एक टोकन पर अधिकतम खाद की लिमिट 5 बोरी रखी है। आज सुबह किसानों को खाद के 150 टोकन नायब तहसीलदार के समक्ष बटवाए गए। कोलारस में खाद की कमी को पूरा करने के लिए ज्यादा खाद मंगाने को लेकर बात चल रही है।

ये भी पढ़ें: Indore News: नशा तस्करी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान- पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार तो कर रही है, लेकिन उनकी मां को नहीं

ये भी पढ़ें: Fraud Officer Seoni: नकली अधिकारी बन लोगों को पैन कार्ड थमाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Tags :
farmers are worriedfarmers in queue all nightFarming NewsFertilizer shortageJyotiraditya ScindiaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShivpuri Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें