Shivpuri News: स्कूल टाइम पर शराब के नशे में घूमता मिला शिक्षक, बोला- "मैं MLA का बाप हूं"

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले के खनियाधाना विकाखंड के बुधौन राजापुर स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी शिक्षक बाबू लाल जाटव शराब के नशे में धुत्त होकर बाजार में घूमता...
shivpuri news  स्कूल टाइम पर शराब के नशे में घूमता मिला शिक्षक  बोला   मैं mla का बाप हूं

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले के खनियाधाना विकाखंड के बुधौन राजापुर स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरोपी शिक्षक बाबू लाल जाटव शराब के नशे में धुत्त होकर बाजार में घूमता दिखाई दे रहा है। मामला की जांच के बाद बीईओ ने शिक्षक के निलंबन का प्रतिवेदन बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा हैं। पूरा मामला शनिवार की दोपहर का है।

शिक्षक बोला, मैं एमएलए का बाप हूं

प्राथमिक विद्यालय आदिवासी बस्ती बूधौन राजापुर में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक बाबू लाल जाटव स्कूल समय में शराब के नशे में चूर होकर गांव के बाजार में घूमते नजर आये थे। शिक्षक को नशे की हालत में देख कुछ लोगों ने शिक्षक का वीडियो बनाते हुए उससे पूछताछ भी की थी। वीडियो बनाने वालों को शिक्षक ने खुद को सीएल पर बता दिया था। साथ ही शिक्षक ने खुद को एमएलए का बाप भी बता दिया था।

वीडियो बनाने वालों ने आस पास के दुकानदारों और लोगों से भी चर्चा की थी। जिसमें दुकानदारों और लोगों का कहना था कि शिक्षक बाबू लाल जाटव हर रोज शराब के नशे में धुत्त रहता हैं। इसके बाद यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिए थे।

जांच टीम ने भी किया था स्कूल का औचक निरिक्षण

वीडियो सामने आने के वाद शनिवार को खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदौरिया व बीइओ प्रकाश सूर्यवंशी ने स्कूल का निरीक्षण कराया तो शिकायतें (Shivpuri News) पुष्ट मिलीं। स्कूल की हालत यह थी कि 72 बच्चों में से एक भी मौजूद नहीं था। तीन पदस्थ शिक्षकों में से प्राथमिक शिक्षक फरीद अहमद व नीरज कोली तो मौजूद मिले लेकिन बाबूलाल जाटव गैरहाजिर थे। आरोपी टीचर का स्कूल में कोई छुट्टी का आवेदन भी नहीं था।

जांच टीम को बस स्टैंड पर घूमता मिला शिक्षक

स्कूल की जांच करने पहुंचे बीएसी उदय सिंह परिहार एवं जगदीश मेहते ग्रामवासियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि बाबू लाल जाटव स्कूल में शैक्षणिक कार्य न कराकर बाजार में शराब पीकर घूमता रहता है। जांच टीम को भी संबंधित शिक्षक शराब पीकर बस स्टैंड पर घूमता मिला। इस स्थिति के बाद दोनों बीएसी व ग्रामीणों के पंचनामा की रिपोर्ट बीईओ व बीआरसीसी को प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट के आधार पर दोनों अधिकारियों ने शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा है।

इस मामले में खनियाधाना बीईओ प्रकाश सूर्यवंशी का कहना हैं कि शिक्षक के वीडियो के मामले में हमने जांच करवाई थी, शिक्षक विना सूचना नदारद था। हमने इस मामले में निलंबन का प्रस्ताव डीईओ को भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:

Paris Olympics 2024: भारत की झोली में आते-आते रह गया चौथा पदक, मनु भाकर फाइनल में 1 अंक से चूकी

Debt on MP Government: कर्ज के बोझ तले दबी मोहन यादव सरकार, 3.73 लाख करोड़ तक पहुंचा कुल कर्जा

Tags :

.