मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri News: अगर बैंक ने नहीं दिए रूपए तो बेटी की टूट सकती है शादी, कलेक्टर के पास पहुंचा पिता

Shivpuri News: शिवपुरी जिले में एक पिता अपने ही रूपए बैंक से नहीं निकाल पा रहा है। बेटी की शादी के कार्ड छप चुके हैं। पिता ने कहा कि अगर रूपए नहीं मिले तो बेटी की शादी टूट सकती है।
04:21 PM Jan 14, 2025 IST | Pushpendra

Shivpuri News: शिवपुरी। जिले में सहकारिता बैंक में हुए 100 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का दंश जिले की जनता को झेलना पड़ रहा है। इस बैंक के जिनके बैंक खाते हैं उन खाता धारकों को जमा पूंजी जरुरत पड़ने पर भी वापस नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में पैसा नहीं मिलने पर कई बीमार लोग अपना इलाज नहीं करा पाए। तो कई शादियां अब तक रूपयों की वजह से टूट गई हैं। इसी क्रम में एक पिता को बेटी की शादी के लिए सहकारिता बैंक में जमा किया गया पैसा बैंक लौटाने को तैयार नहीं है। पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत आज जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से की। पिता का कहना है कि बैंक से पैसा नहीं मिला तो बेटी की शादी टूट जाएगी।

6 फरवरी की है शादी, कार्ड भी बंटे

खनियाधाना तहसील के बुकर्रा गांव के रहने वाले राजू शर्मा ने बताया कि बेटी की शादी के लिए उसने सहकारिता बैंक में बेटी और उसके नाम खाता खुलवाकर रूपए जमा करना शुरू कर दिए थे। बेटी के खाते में 1 लाख 61 हजार रूपए और उसके खाते में 48 हजार रूपए जमा हैं। बेटी की शादी 6 फरवरी को होनी हैं। शादी के कार्ड भी बंट चुके हैं। उसने बेटी की शादी में सामान देने के लिए 93 हजार का सामान भी बुक करा लिया। साथ ही शादी के अन्य ख़र्चों के लिए पैसों की जरूरत है। वह लगातार सहकारिता बैंक के रूपयों के लिए चक्कर काट रहा हैं। लेकिन, बैंक रूपए देने को तैयार नहीं है। ऐसे में अगर बैंक ने रूपए नहीं दिए तो शादी टूट भी सकती है। अगर ऐसा हुआ तो उसे परिवार सहित गंभीर कदम उठाना पढ़ सकता है।

सिंधिया मांग चुके हैं सीएम से मदद

सहकारिता बैंक में हुए करोड़ों के घोटाले के मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आगे आ चुके हैं। करीब 18 दिन पहले उन्होंने सहकारिता बैंक को बचाने के लिए सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने पत्र के साथ शिवपुरी कलेक्टर का पत्र को संलग्न करते हुए इस संकट को हल करने के लिए बैंक की अंशपूंजी 142.31 करोड़, ब्याज माफी योजना के तहत शेष राशि 14.46 करोड़, वहीं सामान्य बैंक लिमिट के लिए 70 करोड़ की सहायता राशि प्रदान करने की मांग कर चुके हैं।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Ahilya Award Honours: अहिल्या पुरस्कार से सम्मानित हुए रामजन्म भूमि आंदोलन प्रमुख चंपत राय

ये भी पढ़ें: Dhirendra Krishna Shastri: कुंभ की जमीन किसी के अब्बा की नहीं हमारे बब्बा की है: बागेश्वर सरकार

Tags :
account holders upsetCooperative Bank Scamdaughter's marriageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspublic hearingShivpuri NewsTop NewsTrending NewsUnion Minister Jyotiraditya ScindiaViral Postyouth upset due to non-receipt of moneyएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article