मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri News: गणेश उत्सव की झांकियों में सांपों के साथ खिलवाड़ पड़ा महंगा, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत 8 लोगों को हुई जेल

Shivpuri News: शिवपुरी। शहर में गणेश उत्सव के दौरान झांकी में आयोजित कार्यक्रम और यात्रा के दौरान सांपों के साथ खिलवाड़ करने वाले आठ आरोंपियों को नेशनल पार्क प्रबंधन की टीम ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में एक युवती...
08:30 PM Sep 15, 2024 IST | MP First

Shivpuri News: शिवपुरी। शहर में गणेश उत्सव के दौरान झांकी में आयोजित कार्यक्रम और यात्रा के दौरान सांपों के साथ खिलवाड़ करने वाले आठ आरोंपियों को नेशनल पार्क प्रबंधन की टीम ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में एक युवती भी शामिल हैं। पार्क प्रबंधन ने आज सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनका मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

सांपों को मुंह में रख लिया था

जानकारी के मुताबिक गुना वायपास क्षेत्र (Shivpuri News) के इंड्रस्टीज एरिया में गणेश पंडाल में गणेश विसर्जन से पहले कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन, मथुरा, दिल्ली के कलाकारों को बुलाया गया था। सबसे पहले गणेश पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में सांपो के साथ खिलवाड़ करते हुए सांप को मुंह में रख लिया गया था। बाद में शहर से झांकियां निकाली गईं। यहां भी कलाकारों ने सांपों के साथ खिलवाड़ किया। बता दें कि आयोजन के जमकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए थे। यह वीडियो माधव नेशनल पार्क प्रबंधन के पास भी पहुंचे। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

माधव नेशनल पार्क की टीम की कार्रवाई

बताया गया है कि जिन सांपों के साथ कलाकार खिलवाड़ कर रहे थे। वह सांप शेड्यूल 1 की श्रेणी में आते हैं। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत शेड्यूल 1 की श्रेणी ने आने वाले जीवों के साथ खिलवाड़ करना या उन्हें परेशान करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा ही अपराध करते हुए वीडियो वायरल हुए। माधव नेशनल पार्क की टीम ने आज दो इवेंट मैनेजर और एक युवती सहित 6 कलाकारों को होटल सहित अन्य स्थानों से पकड़ा। माधव नेशनल पार्क की टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Guna Crime News: कुएं में मिला नाबालिग का शव, पिता ने ही की थी दुष्कर्म के बाद हत्या

यह भी पढ़ें: Anuppur News: एक महीने से हेडमास्टर की जगह बेटा पढ़ाने जाता था स्कूल, निरीक्षण के दौरान खुली पोल, दोनों पर FIR दर्ज

Tags :
Madhav National ParkMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsShivpuri NewsVideo viral on social mediawild life protection actएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article