Shivpuri News: गांव का एकमात्र हैडपंप हुआ खराब, 80 परिवारों के लोग नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर
Shivpuri News: शिवपुरी। जिले के कोलारस जनपद के किलावनी पंचायत के सिंगारपुर के ग्रामीण नदी का दूषित पानी पीने मजबूर हैं। नदी का दूषित पानी पीने की वजह से ग्रामीण उल्टी दस्त जैसी बीमारियों से भी ग्रसित हो रहे हैं। इसके बावजूद गांव के सरपंच से लेकर सचिव तक ने गांव के खराब पढ़े एक मात्र हैंडपंप को ठीक नहीं कराया हैं। ग्रामीणों का आरोप (Shivpuri News) हैं कि इसकी शिकायत विधायक से लेकर अधिकारियों तक से कर चुके हैं परन्तु उनकी समस्या का अभी तक निदान नहीं किया गया है।
80 परिवार नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर
सिंगारपुर के रहने वाले सुंदरलाल धाकड़ ने बताया कि गांव में करीब 80 परिवार निवास करते हैं। इस गांव में एक ही हैंडपंप है जो फरवरी माह में खराब हो गया था। तब से अब तक 6 माह गुजर जाने के बाद भी हैंडपंप को नहीं सुधरवाया गया हैं। गांव के पास से एक मौसमी नदी गुजरती है जिसमें बारिश के समय में पानी आ जाता हैं। गांव के 80 परिवारों के लोग इसी नदी का पानी पीकर गुजारा कर रहे हैं। इसी नदी में बच्चे नहाते हैं, महिलायें भी यही आकर कपडे धोती हैं। इस दूषित पानी को पीने से कई ग्रामीण बीमार पढ़ चुके हैं। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई हैं।
विधायक से लेकर सभी से की शिकायत, नहीं हुई सुनवाई
ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के समय भी इस समस्या से निजात पाने के लिए क्षेत्रीय विधायक महेंद्र यादव से लेकर अन्य बढ़े नेताओं से शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने उस समय इसे सही कराने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन नेताओं के द्वारा चुनाव बाद सुनवाई नहीं की गई। पीएचई विभाग के अधिकारियों द्वारा हैंडपंप को पूरी तरह से खराब बता दिया गया है।
तीन गांवों में फैल चुकी है बीमारी, 2 की हो चुकी है मौत
बता दें जिले के पोहरी ब्लॉक के दो गांव और बदरवास ब्लॉक के एक गांव में दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त की बीमारी फैल चुकी है। दूषित पानी पीने से दो बच्चियां अपनी जान गवा चुकी हैं। इसके बाद अब कोलारस ब्लॉक के सिंगारपुर में भी दूषित पानी से बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। जबकि गांव के सरपंच एवं सचिव ने महज पीएचई विभाग को सूचना देने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया हैं। इस मामले में कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव का कहना हैं कि वह गांव की जानकारी जुटाने के बाद ग्रामीणों की जल्द से जल्द समस्या निपटाने का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें:
Madhya Padesh News: पीएम मोदी से सड़क बनवाने की अपील कर वायरल हुई यह महिला
Datia Crime News: थाने से महज 50 मीटर दूर तीन दुकानों में एक साथ चोरी, सीसीटीवी से होगी चोर की पहचान
Gwalior Crime News: बेटे और पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, दो घटनाओं से दहला ग्वालियर