मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri News: छात्रा पर अश्लील कमेंट का विरोध करना पड़ा भारी, नाबालिग के चाचा की पिटाई, आरोपियों का निकला जुलूस

Shivpuri News: शिवपुरी। शहर के ग्वालियर वायपास पर रविवार की शाम 5 बजे एक नाबालिग छात्रा पर कमेंट का मामला सामने आया है। छात्रा बाइक पर अपने चाचा के साथ जा रही थी। तभी बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने...
07:21 PM Feb 10, 2025 IST | Pushpendra

Shivpuri News: शिवपुरी। शहर के ग्वालियर वायपास पर रविवार की शाम 5 बजे एक नाबालिग छात्रा पर कमेंट का मामला सामने आया है। छात्रा बाइक पर अपने चाचा के साथ जा रही थी। तभी बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने अश्लील कमेन्ट कर दिए। जब नाबालिग छात्रा के चाचा ने इसका विरोध किया तो बाइक सवार चारों बदमाशों ने बाइक को रोककर छात्रा के चाचा के साथ लात-घूंसों और बेल्टों से मारपीट कर दी।

इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाल दिया। पकड़े गए तीनों आरोपियों को जुलूस निकालते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया था। यहां तीनों को जेल भेज दिया गया। न्यायालय जाने के दौरान तीनों आरोपी लंगड़ा कर चल रहे थे।

लाइब्रेरी से पढ़कर लौट रही थी छात्रा 

जानकारी के मुताबिक सतनबाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 साल की छात्रा रविवार की शाम 5 बजे अपने चाचा के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रही थी। तभी ग्वालियर वायपास पर पीछे से दो बाइकों पर सवार आए। चार बदमाशों ने छात्रा पर अश्लील कमेन्ट कर दिए। जब भतीजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध उसके चाचा ने किया तो बदमाशों ने बाइक रोक ली और चाचा को पीटना शुरू कर दिया। चारों बदमाशों ने मिलकर छात्रा के सामने उसके चाचा को बेल्ट और लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया था। बदमाश इस दौरान छात्रा की ओर भी बढे लेकिन उसके चाचा ने अपनी भतीजी के आगे खड़ा होकर उसे बचाया। इस दौरान बदमाश उसे पीटते रहे। इसी दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

मौके पर मौजूद लोगों ने बचाया

युवक को पिटता हुआ देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिनके द्वारा छात्रा और उसके चाचा को (Shivpuri News) बचाया गया। भीड़ को देख तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। लेकिन एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया। भीड़ ने बदमाश के साथ मारपीट भी कि लेकिन तब तक कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य तीन की तलाश शुरू कर दी।

सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग 

वीडियो वायरल होने के बाद बीच सड़क पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर परिजन के साथ मारपीट पर शहर की जनता आक्रोशित है। तमाम सोशल साइट्स पर बदमाशों की गिरफ्तारी कर उनका जुलुस निकाले जाने की मांग शिवपुरी पुलिस से की जा रही। यहां तक की शिवपुरी के भाजपा पार्षद विजय शर्मा ने बदमाशों को पकड़कर उनका जुलुस निकाले जाने पर शिवपुरी पुलिस का डोलताशों के साथ स्वागत करने सहित 1100 रूपये इनाम तक की घोषणा की थी।

कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में पीड़िता की शिकायत पर राजा शाक्य, आमिर और उनके दो साथियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, एक आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: प्रेमानंद बाबा की यात्रा रोकने वालों पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, कहा- ये लोग ब्रज में रहने लायक नहीं, कल को हमारा दरबार और कथा का विरोध करेंगे

ये भी पढ़ें: Shivpuri News: सिंधिया की जनसुनवाई में आवेदनों को फेंकने का मामला, तीन पटवारी और दो बाबू निलंबित

Tags :
accused beat up student's uncleCrime NewsLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsobscene commentsShivpuri CrimeShivpuri NewsShivpuri News in HindiTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article