मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri News: 108 जननी एंबुलेंस के ड्राइवर ने प्रसूता से मांगी रिश्वत

Shivpuri News: शिवपुरी में एक प्रसूता को अस्पताल से घर पहुंचाने के बदले 108 एंबुलेंस ड्राइवर के द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। ड्राइवर के रिश्वत मांगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए...
10:32 AM Jun 29, 2024 IST | Manoj Kumar Sharma

Shivpuri News: शिवपुरी में एक प्रसूता को अस्पताल से घर पहुंचाने के बदले 108 एंबुलेंस ड्राइवर के द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। ड्राइवर के रिश्वत मांगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

क्या है पूरा घटनाक्रम?

शिवपुरी के जिला अस्पताल में विजयपुर की रहने वाली एक प्रसूता सपना खटीक को 23 जून को प्रसव पीड़ा के बाद भर्ती करवाया गया था। 24 जून को सपना की डिलीवरी हुई थी। इसके बाद शुक्रवार के दिन सपना को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सरकारी योजना के तहत महिला को 108 जननी एंबुलेंस द्वारा घर पहुंचाया गया। घर पहुंचने के बाद सपना जैसे ही एंबुलेंस से उतरी ड्राइवर ने 1,000 रुपए की मांग कर डाली।

ड्राइवर द्वारा 1,000 रुपए मांगने की बात परिजनों के गले नहीं उतरी। परिजनों के यह ज्ञात था कि जिले के किसी भी अस्पताल में प्रसूता को घर से अस्पताल लाने और अस्पताल से घर छोड़ने की सुविधा सरकार की ओर से मुफ्त दी जा रही है। ड्राइवर जो राशि मांग रहा था वह किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं था बल्कि वह रिश्वत मांग रहा था। इस बात को लेकर एंबुलेंस ड्राइवर और परिजनों के बीच काफी देर तक बहस भी होती रही।

वायरल वीडियो में ड्राइवर ने पैसे मांगना स्वीकारा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में 108 जननी एंबुलेंस का ड्राइवर जिसका नाम धर्मेंद्र चाहर बताया जा रहा है रिश्वत मांगने की बात स्वीकार करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह यह भी स्वीकार कर रहा है कि नियम के तहत ऐसी कोई भी राशि मांगना उचित नहीं है। इसके बावजूद उसने रिश्वत मांगी।

जिला प्रबंधक ने कहा निःशुल्क है सेवा

इस बारे में जब 108 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक शुभम मिश्रा से संपर्क किया गया तो उन्होंने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि केवल जननी एंबुलेंस सेवा ही नहीं जिले में जितनी भी 108 एंबुलेंस सेवाएं दी जा रही हैं उनमें से किसी के में शुल्क नहीं लिया जाता है। यह सभी सेवाएं निःशुल्क होती हैं। अगर कोई एंबुलेंस ड्राइवर पैसों की मांग करता है तो यह सरासर गलत है। रिश्वत मांगने वाले ड्राइवर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

CM Rising School: बदइंतजामी से नहीं मिल रहा सीएम राइजिंग स्कूलों को बल, सरकारी दावे खोखले

Jabalpur Hindu Protest: कटंगी में गोवंश के सिर-अवशेष मिलने से हड़कंप, विरोध में जबलपुर-दमोह मार्ग पर चक्काजाम

Singer Suicide Case: भजन गायक ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया VIDEO

Tags :
108 ambulance service108 एंबुलेंस सर्विसJanani ambulance serviceMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Latest NewsMP newsShivpuri Newsजननी एंबुलेंस सेवामध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजशिवपुरी न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article