Shivpuri News: बच्चे की आंख में फंसा साइकिल स्टैंड की स्प्रिंग का हुक, परिजनों के लिए भगवान बने डॉक्टर
Shivpuri News: शिवपुरी। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर एक सातवीं क्लास के बच्चे की आंख में साइकिल स्टैंड की स्प्रिंग का हुक फस गया। इससे बच्चा काफी परेशान हो गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। यह सीन देखकर परिजन भी घबरा गए। परिजन जल्दी से रोते हुए बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका ऑपरेशन किया गया।
मामा के घर गया था बच्चा:
बता दें कि 15 साल का आर्यन भिंड जिले का रहने वाला है और वह अपने मामा के घर आया हुआ था। शिवपुरी में अब्दुल कलाम कॉलोनी में उसके मामा रहते हैं। आर्यन घर में लेटा हुआ था और आर्यन के मामा का लड़का साइकिल स्टैंड की स्प्रिंग के हुक के साथ खेल रहा था। अचानक खेल-खेल में स्प्रिंग का हुक आर्यन की आंख में जा घुसा। इससे उसकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर परिजन भी जल्दी से उसके पास आए और उसकी हालत देख घबरा गए।
बच्चे की आंख में फसा साइकिल स्टैंड की स्प्रिंग का हुक#MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #viralvideo #LatestNews #MPFirst #RajasthanFirst #HindFirst pic.twitter.com/1VIUVeN5i9
— MP First (@MPfirstofficial) July 31, 2024
अस्पताल लेकर गए परिजन:
परिजन जल्दी से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर नेत्र चिकित्सक गिरीश चतुर्वेदी ने बच्चे को देखा और ऑपरेशन की बात कही। डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने सफल ऑपरेशन कर आर्यन की आंख में फंसे स्प्रिंग के हुक को निकाल कर अलग किया। डॉक्टर ने बताया कि गनीमत रही कि बच्चे की आंख की आउटर वॉल में स्प्रिंग का हुक फंसा हुआ था। इससे बच्चे की आंख बच गई नहीं तो आंख फूट भी सकती थी। फिलहाल, बच्चे की आंख पूरी तरह सुरक्षित है। बच्चे की सलामती की बात सुनकर परिजनों ने राहत की सांस ली और डॉक्टर को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें: Gwalior Crime News: ग्वालियर में महिला की घर के बाहर गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश का अंदेशा!